scorecardresearch
 

अमेरिका: डेनवर में बर्फीले तूफान का कहर, 2000 से अधिक फ्लाइट्स रद्द

अमेरिका के कोलोराडो राज्य की राजधानी डेनवर (Denver) में भीषण बर्फीले तूफान के कारण 2000 से अधिक फ्लाइट्स को रद्द किया गया है. बर्फीले तूफान के मद्देनजर कोलोराडो परिवहन विभाग ने भी लोगों से बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है.

Advertisement
X
National Weather Service, Denver Forecast Updates
National Weather Service, Denver Forecast Updates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डेनवर में भीषण बर्फीला तूफान
  • तूफान के कारण यातायात प्रभावित

अमेरिका के दक्षिण मैदानी क्षेत्र में बर्फबारी के साथ आए बर्फीले तूफान के कारण वाहनों के आवागमन के साथ विमान यातायात भी प्रभावित है. अमेरिका के कोलोराडो राज्य की राजधानी डेनवर (Denver) में भीषण बर्फीले तूफान के कारण 2000 से अधिक फ्लाइट्स को रद्द किया गया है.

नेशनल वेदर सर्विस (National Weather Service) ने डेनवर में भीषण बर्फीले तूफान (Snowstorm) का अलर्ट जारी करते हुए कहा कि शनिवार दोपहर से रात तक डेनवर में 18 से 24 इंच बर्फबारी होने का अनुमान है. 

इसके अलावा 'फ्रंट रेंज' तलहटी के कुछ इलाकों में 30 इंच तक बर्फबारी होने की आशंका है. बर्फीले तूफान के मद्देनजर कोलोराडो परिवहन विभाग ने भी लोगों से बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है.

डेनवर में बर्फीले तूफान के कारण एक तरफ जहां सड़क यातायात प्रभावित है तो वहीं डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Denver International Airport) के प्रवक्ता एमिली विलियम्स ने बताया कि शनिवार सुबह एयरपोर्ट पर भीड़-भाड़ रही लेकिन दिन में करीब 750 फ्लाइट्स कैंसिल की गईं और रविवार के लिए भी करीब 1,300 उड़ानें रद्द की गई हैं.

Advertisement

बता दें कि फरवरी माह में अमेरिका के टेक्सास प्रांत में भयंकर बर्फीले तूफान से जीवन प्रभावित हुआ था. तूफान और ठंड के चलते 21 लोगों की मौत हुई थी. 

 

Advertisement
Advertisement