Weather Forecast For Today, मौसम समाचार स्काई मेट वेदर ने मौसम की जानकारी देते हुए कहा कि मध्य भारत में 24 घंटों के बाद बारिश होने और गरज के साथ बौछारें बढ़ने की संभावना है. इस दौरान बाल्टिस्तान, गिलगित, मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बर्फबारी होने की उम्मीद है.
मौसम एजेंसी स्काई मेट वेदर के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में भी एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की या गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है.
मौसम के बारे में बताने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काई मेट वेदर के अनुसार, जम्मू कश्मीर के ऊपर एक पश्चिम विक्षोभ (Western disturbance) बन रहा है. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन रहा है.
मौसम की जानकारी देने वाली संस्था स्काई मेट वेदर के मुताबिक, आज मध्य भारत में प्री मानसून बारिश शुरू होगी. साथ ही उत्तर भारत के राज्यों में भी हल्की बारिश की भी संभावनाएं हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में आज शाम मौसम बदल सकता है. देर शाम दिल्ली में बादल छाए सकते हैं. हालांकि, बारिश होने की आज कोई संभावना नहीं है. राजधानी में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक रहेगा.
आज अरुणाचल प्रदेश में व्यापक बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि आज से 19 मार्च 2021 के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है.
सौराष्ट्र और कच्छ को छोड़कर अगले 5 दिनों के दौरान देश के बाकी राज्यों में तापमान बढ़ने की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने बताया कि सौराष्ट्र और कच्छ में 16 और 17 मार्च, 2021 को हीट वेव की संभावनाएं बहुत अधिक है. यहां तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
मध्य प्रदेश में 18 से 19 मार्च को ओलावृष्टि की भी संभावना है. आने वाले पांच दिनों में राज्य में कई स्थानों पर तेज हवा और बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, 19 मार्च को पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी यही हाल देखने को मिल सकता है.
उत्तराखंड में इस हफ्ते गर्जना के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना है. यहां उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बिजली के चमकने का पूर्वानुमान है. वहीं बाकी के जिलों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बुधवार को मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 18 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान है. विभाग ने कहा है कि 19 मार्च को राज्य के अलग अलग जगहों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस हफ्ते मौसम बदल सकता है और लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में इस हफ्ते हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसी के साथ तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी और दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में भी सुधार आने की संभावना है.
