scorecardresearch
 

दिवाली के बाद बढ़ेगी ठंड! बिहार-झारखंड में बारिश के आसार, जानें देशभर का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, 30 अक्टूबर को बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, सिक्किम, कोंकण और गोवा, दक्षिण कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं, दिल्ली में दिवाली के बाद ठंड का असर दिखना शुरू हो सकता है और 15 नवंबर तक अच्छी ठंड का अनुभव होने की संभावना है.

Advertisement
X
Weather Update
Weather Update

उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंडक महसूस होने लगी है. वहीं, दक्षिणी राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने 30 अक्टूबर को बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, सिक्किम, कोंकण और गोवा, दक्षिण कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई है. 

दिल्ली का मौसम

दिल्ली-एनसीआर में रात के समय हल्की ठंडक महसूस होने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो दिवाली के बाद ठंड का असर दिखना शुरू हो सकता है और 15 नवंबर तक अच्छी ठंड का अनुभव होने की संभावना है. वहीं, दिल्ली में इस पूरे सप्ताह आसमान साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 

IMD का अनुमान

देश के मौसम का हाल

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटे को दौरान, हल्की से मध्यम बारिश बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्व विदर्भ, पूर्व मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, कोंकण और गोवा, दक्षिण कर्नाटक, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में संभव है. वहीं पश्चिमी हिमालय के ऊपरी हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, केरल, लक्षद्वीप, गुजरात और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. 

Advertisement

देश की मौसमी गतिविधियां

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, ओडिशा और इससे सटे आंध्र प्रदेश के तट पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो समुद्र तल से 5.8 किमी तक की ऊँचाई तक फैला है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है. वहीं एक और चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम अरब सागर पर स्थित है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement