scorecardresearch
 

विजया किशोर रहाटकर होंगी राष्ट्रीय महिला आयोग की नई अध्यक्ष, लेंगी रेखा शर्मा की जगह

राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम, 1990 की धारा 3 के अनुसार विजया किशोर रहाटकर तीन साल की अवधि या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो, इस पद पर रहेंगी. वह रेखा शर्मा की जगह लेंगी.

Advertisement
X
विजया किशोर रहाटकर एनसीडब्ल्यू की नई अध्यक्ष बनीं. (Photo: X/@BJP4India)
विजया किशोर रहाटकर एनसीडब्ल्यू की नई अध्यक्ष बनीं. (Photo: X/@BJP4India)

केंद्र सरकार ने विजया किशोर रहाटकर को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की नई अध्यक्ष नियुक्त किया है. वह रेखा शर्मा की जगह लेंगी. इस संबंध में शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी गई. राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम, 1990 की धारा 3 के अनुसार रहाटकर तीन साल की अवधि या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो, इस पद पर रहेंगी. 

विजया किशोर रहाटकर की नियुक्ति के साथ-साथ, सरकार ने एनसीडब्ल्यू में नए सदस्यों को भी नामित किया है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, डॉ. अर्चना मजूमदार को तीन साल के कार्यकाल के लिए आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है. विजया रहाटकर, वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय सचिव और पार्टी की राजस्थान इकाई के सह-प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं. वह पिछले दशकों में भाजपा संगठन में कई प्रमुख पदों पर रही हैं और पार्टी द्वारा सौंपी गई  जिम्मेदारी निभाई है. 

विजया रहाटकर सोशल वर्क से जुड़ी रही हैं. महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (2016-2021) की अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने एसिड अटैक पीड़ितों के लिए 'सक्षमा' स्वयं सहायता समूहों को केंद्र सरकार की योजनाओं से जोड़ने के लिए 'प्रज्वला' और महिलाओं के लिए 24x7 हेल्पलाइन सेवा 'सुहिता' जैसी पहलों का नेतृत्व किया. उन्होंने डिजिटल लिटरेसी प्रोग्राम शुरू किए और महिलाओं के मुद्दों को समर्पित 'साद' नामक एक पब्लिकेशन शुरू किया. वह 2007 से 2010 तक छत्रपति संभाजीनगर (पूर्व में औरंगाबाद) की मेयर भी रह चुकी हैं.

Advertisement

बता दें कि एनसीडब्ल्यू प्रमुख के रूप में रेखा शर्मा का कार्यकाल 6 अगस्त को समाप्त हो गया था. उन्होंने एक एक्स पोस्ट में लिखा था, 'ये नौ साल मेरे लिए एक रोलर कोस्टर की सवारी की तरह रहे हैं. एक साधारण पृष्ठभूमि से आकर एनसीडब्ल्यू में 3 कार्यकाल पूरा करने तक मैंने एक लंबा सफर तय किया है.' एनसीडब्ल्यू के साथ रेखा शर्मा का जुड़ाव एक सदस्य के रूप में अगस्त 2015 में शुरू हुआ. उन्हें 29 सितंबर, 2017 तक एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. वह 2018 में आधिकारिक तौर पर एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष बनीं और तबसे 6 अगस्त, 2024 ​तक इस पद पर रहीं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement