वाइस एडमिरल आरती सरीन को मंगलवार को सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं (DGAFMS) का अगला निदेशक जनरल (DG) नियुक्त किया गया है. वह सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं की प्रमुख के रूप में नियुक्त होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं और भारतीय सशस्त्र बलों में सेवा देने वाली सबसे बड़े रैंक की महिला अधिकारी भी हैं. बता दें कि DGAFMS रक्षा मंत्रालय को सशस्त्र बलों से संबंधित मेडिकल पॉलिसी के मामलों में सीधे उत्तरदायी है.
जानें कौन हैं आरती सरीन
वाइस एडमिरल सरीन को 1985 में कमीशन किया गया था. उन्होंने पुणे के सशस्त्र बल चिकित्सा कॉलेज (AFMC) से ग्रैजुएशन किया है. उनके पास रेडियो डायग्नोसिस और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी में दो पोस्टग्रैजुएट डिग्रियां हैं और वह गामा नाइफ सर्जरी में ट्रेंड हैं.
अपने करियर के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. उन्होंने भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के लिए चिकित्सा सेवाओं के निदेशक जनरल के रूप में कार्य किया है. वाइस एडमिरल सरीन ने दो प्रमुख इकाइयों - INHS अश्विनी और AFMC का नेतृत्व किया है और दक्षिणी नौसेना कमान (SNC) और पश्चिमी नौसेना कमान (WNC) के कमांड मेडिकल ऑफिसर भी रही हैं.
यह भी पढ़ें: समंदर में क्रैश हुए भारतीय नौसेना के MQ-9B Predator ड्रोन को बदलेगी अमेरिकी कंपनी
नेशनल टास्क फोर्स की मेंबर भी हैं सरीन
महिलाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें हाल ही में डॉक्टरों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रोटोकॉल तैयार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा नेशनल टास्क फोर्स का सदस्य नियुक्त किया गया है. उन्हें जुलाई 2024 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए अतिविशिष्ट सेवा मेडल (AVSM) से सम्मानित किया गया.