scorecardresearch
 

घर में मिला 500 के नोटों का अंबार... ये करंसी न तो असली है, न नकली, फिर है क्या, जांच में खुला राज

उत्तर कन्नड़ जिले के दांदेली नगर में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक घर से ₹500 के नोटों का ढेर बरामद हुआ. शुरूआती जांच में नकली नोट लग रहे थे, लेकिन बाद में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि ये नोट न तो नकली हैं, न असली हैं, बल्कि फिल्म शूटिंग में इस्तेमाल होने वाले प्रॉप्स हैं. हालांकि पुलिस जांच कर रही है कि ये कहां से आए.

Advertisement
X
घर में मिला नोटों का ढेर. (Screengrab)
घर में मिला नोटों का ढेर. (Screengrab)

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के दांदेली नगर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर से भारी मात्रा में ₹500 के नोट बरामद हुए. शुरुआत में ये नोट नकली करंसी लग रहे थे, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने विशेष इनपुट के आधार पर यह छापेमारी की थी, लेकिन जब जांच की गई तो मामला कुछ और निकला.

जानकारी के अनुसार, यह मामला गांधी नगर इलाके का है. पुलिस की छानबीन में सामने आया कि जिन नोटों को नकली करंसी समझा जा रहा था, उन पर न तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सील लगी थी और न ही आरबीआई गवर्नर का हस्ताक्षर था. इसके चलते पुलिस को शक हुआ कि यह असली या नकली करंसी नहीं हो सकती.

यहां देखें Video

जांच के दौरान एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने इंडिया टुडे को बताया कि नोट के पीछे स्पष्ट तौर पर लिखा हुआ है कि यह केवल फिल्म शूटिंग के उद्देश्य के लिए प्रयोग किया जा सकता है. इसके अलावा इन नोटों पर कोई सीरियल नंबर भी नहीं है. नकली करंसी पर सीरियल नंबर पड़ा होता है. ऐसे में अभी इसे नकली नोट नहीं कहा जा सकता. फिर भी इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: प्रिंटर और यूवी लेमिनेशन मशीन से छाप लेते थे नकली नोट, अब तक खपा चुके ₹20 लाख की फेक करेंसी

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत घर में रह रहे किरायेदार को हिरासत में ले लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही रही है कि यह नोट कहां से लाए गए, किस उद्देश्य से जमा किए गए थे, और इसके पीछे का मकसद क्या था.

स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. हालांकि ये नोट केवल शूटिंग प्रॉप्स के तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले लग रहे हैं. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इन नोटों का इस्तेमाल किसी धोखाधड़ी या गलत मंशा से तो नहीं किया जाना था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement