
Odisha Train Accident: ओडिशा का बालासोर ट्रेन हादसा कई लोगों को जिंदगी भर का गम दे गया है. किसी ने अपने पिता को खोया, किसी ने भाई, किसी ने पति तो किसी ने मां, बहन और पत्नी को. कई ऐसे हैं जिन्हें अभी तक अपनों के शव नहीं मिले हैं. इस हादसे में कई ऐसे भी परिवार ने जिन्होंने एक ही झटके में अपने परिवार के कई सदस्यों को हमेशा के लिए खो दिया है. ट्रेन हादसे के बाद से मौके पर भयावह मंजर है. मगर, कुछ सुखद तस्वीरें भी सामने आई हैं. यह उन लोगों की तस्वीरें हैं जो घटना के बाद से बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों के अलावा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, राज्य के अग्निशमन कर्मी, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस, डॉक्टर, स्थानीय जन प्रतिनिधि बचाव कार्य में लगे हुए हैं. यह भीषड़ हादसा शुक्रवार शाम 7 बजे के करीब हुआ था. पहले स्थानीय लोगों और फिर जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और राज्य के अग्निशमन कर्मी बिना एक पल गंवाए बचाव कार्य में लगे हुए हैं.
खून किया डोनेट
सामने आया है कि घायलों को खून की जरूरत पड़ी तो बचाव कार्य में लगी टीमों के सदस्यों ने समय गंवाए बिना ही अपना खून डोनेट कर दिया. स्थानीय लोगों ने भी खून डोनेट किया है. सेना के जवान भी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. हादसे के बाद बोगियां एक-दूसरे पर चढ़ गईं थीं. ऐसे में एनडीआरएफ, फायर डिपार्टमेंट की टीमों ने अपनी जान की बाजी लगाते हुए बोगियों को काटा और उनमें फंसे लोगों को बाहर निकालकर एंबुलेंस तक पहुंचाया.

तत्काल मौके पर भेजी गई रिलीफ वैन
हादसे की जानकारी मिलते ही रेल महकमा एक्शन में आ गया. रेलवे के मुताबिक सूचना मिलते ही एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल वैन के साथ ही एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मौके की ओर रवाना करने के आदेश दिए गए. खड़गपुर, भद्रक, टाटानगर, संतरागाची, खुर्दारोड और बालासोर स्टेशन से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन और एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल वैन को मौके की ओर रवाना किया गया.

बहनागा बाजार में ट्रेन दुर्घटना पर प्रारंभिक रिपोर्ट (दिनांक 03.06.2023, समय- शाम 5.00 बजे)
- ओडिशा के बालासोर जिले का स्टेशन
- हादसा होने की तिथि : 02.06.2023 सायं लगभग 07.00 बजे
- ट्रेन का नाम: (1) 12841-शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस
- 2864- सर एम विश्वेश्वर्या-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस
- बहनगा बाजार स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी
रेस्क्यू ऑपरेशन
- 9 NDRF टीमें, 5 ODRAF की यूनिट, 24 फायर टीम और आपातकालीन यूनिट बचाव में लगी हुई हैं.
- दवाओं के साथ पैरामेडिकल स्टाफ के साथ 100 से अधिक मेडिकल टीमें
चिकित्सा उपचार के लिए दुर्घटनास्थल पर डटी हुई हैं.
- 200 से ज्यादा एम्बुलेंस घायलों को अस्पतालों में शिफ्ट करने में लगी हुई हैं.
- विभिन्न स्टेशनों पर फंसे यात्रियों के लिए भोजन और पीने के पानी की व्यवस्था की गई. फंसे यात्रियों को आवाजाही के लिए 30 बसें लगाई गई हैं.
- लगभग 1000 घायल व्यक्तियों को सोरो, बालासोर, भद्रक और अस्पतालों में रेफर किया गया है.
- सरकार घायलों को मुफ्त चिकित्सा उपचार मुहैया करा रही है. साथ ही उन्हें निजी अस्पतालों में भी एडमिट करा रही है.
यह भी पढ़ें...
कवच सिस्टम, इस्तीफे की मांग पर सवाल... रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया ये जवाब
मृतकों के परिजनों को 12 लाख मुआवजा
बालासोर रेल हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को रेलवे ने 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी मृतकों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता का ऐलान किया है.
12 ट्रेन रद्द, कई के रूट बदले
बालासोर हादसे का असर रेल परिचालन पर भी पड़ा है. 12 ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया है जबकि कई का रूट बदला गया है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 08411 (बालासोर-भुवनेश्वर), 08415 (जलेश्वर-पुरी), 12891 (बंगरीपोसी-पुरी), 18021 (खड़गपुर-खुर्दा रोड), 08063 (खड़गपुर-भद्रक) को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही ट्रेन नंबर 22895 (हावड़ा-पुरी), 12703 (हावड़ा-सिकंदराबाद), 12821 (शालीमार-पुरी), 12245 (हावड़ा-बेंगलुरु), 08031 (बालासोर-भद्रक), 18045 (शालीमार-हैदराबाद) और 20889 (हावड़ा-तिरुपति) ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. कई ट्रेन के रूट भी बदले गए हैं.