scorecardresearch
 

'पार्टी नेता जयंत सिंह की रिहाई नहीं हुई तो जान से मार देंगे' TMC सांसद सौगत रॉय को मिली धमकी

जयंत सिंह को 30 जून के उस मामले में गिरफ्तार किया गया था जिसमें कॉलेज के एक छात्र और उसकी मां को भीड़ ने पीटा था. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें भीड़ द्वारा मारपीट करते देखा जा सकता है.जयंत सिंह के खिलाफ पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था.

Advertisement
X
टीएमसी सांसद सौगत रॉय को मिली जान से मारने की धमकी.(Photo: India Today)
टीएमसी सांसद सौगत रॉय को मिली जान से मारने की धमकी.(Photo: India Today)

तृणमूल कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता और सांसद सौगत रॉय ने दावा किया है कि उन्हें फोन कॉल पर धमकी मिली है कि अगर उन्होंने पार्टी के गिरफ्तार नेता जयंत सिंह को जल्द से जल्द रिहा नहीं कराया तो उनकी हत्या कर दी जाएगी. 

जयंत सिंह उत्तर 24 परगना के अरियादाहा इलाके के TMC नेता हैं. पिछले हफ्ते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. उनपर 30 जून को भीड़ द्वारा की गई हिंसा का मुख्य संदिग्ध बनाया गया है. बता दें कि अरियादाहा इलाका दमदम लोकसभा क्षेत्र में आता है, जहां से सौगत रॉय चार बार के सांसद हैं. 

क्या बोले सौगत रॉय...
सौगत रॉय ने बुधवार को पीटीआई से कहा कि उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया था. कॉलर ने कहा कि अगर आपने जयंत सिंह की रिहाई सुनिश्चित नहीं कराई तो जान से मार दिया जाएगा. उसने यह भी कहा कि अगर वह अरियादाहा क्षेत्र में आते हैं तो भी उनकी हत्या होगी. रॉय ने कहा कि धमकी भरा कॉल दो बार आया और शख्स ने गाली गलौज भी की. सांसद ने कहा कि उन्होंने बरकापुर पुलिस आयुक्त से नंबर ट्रैक करने की अपील की है और शिकायत भी दर्ज कराई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: बंगाल में CBI की एंट्री केस में ममता सरकार को SC से राहत, केंद्र के खिलाफ याचिका पर होगी सुनवाई

30 जून को भड़की थी हिंसा
जयंत सिंह को 30 जून के उस मामले में गिरफ्तार किया गया था जिसमें कॉलेज के एक छात्र और उसकी मां को भीड़ ने पीटा था. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें भीड़ द्वारा मारपीट करते देखा जा सकता है.जयंत सिंह के खिलाफ पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था. इस मामले में मंगलवार रात सिंह के एक और करीबी की गिरफ्तारी हुई थी. अब तक इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 

जमानत पर बाहर थे जयंत सिंह
इससे पहले जयंत सिंह को एक अन्य मामले में 2023 में भी गिरफ्तार किया गया था. वह गैरकानूनी गतिविधियों से दूर रहने की शर्तों के चलते जमानत पर बाहर आए थे. सत्तारूढ़ पार्टी से जयंत की नजदीकी के बारे में पूछे जाने पर सांसद रॉय ने कहा, 'पहले हुई गिरफ्तारी के बाद वह गैरकानूनी गतिविधियों से दूर रह रहे थे. यह नजदीकी का सवाल नहीं है. अगर पार्टी को कोई शिकायत मिली होती तो उसकी जांच की जाती.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement