ओडिशा के सिमिलिपाल नेशनल पार्क में शिकार की तैयारी कर रहे तीन शिकारियों को वन विभाग की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से तीन देसी बंदूकें भी बरामद की गई हैं. यह कार्रवाई गुरुवार को की गई, जब वन विभाग की विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग जंगल में जानवरों का शिकार करने की योजना बना रहे हैं.
एजेंसी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी मयूरभंज जिले के रहने वाले हैं. पूछताछ के बाद उन्हें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें: हिमालयन आइबेक्स को शिकारियों ने मारी गोली, ऐसे बची जान... लद्दाख में चार शिकारी गिरफ्तार
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सिमिलिपाल नेशनल पार्क जैवविविधता के लिहाज से बेहद संवेदनशील और संरक्षित क्षेत्र है. यहां बाघ, हाथी, दुर्लभ प्रजातियों के हिरण और पक्षियों समेत सैकड़ों प्रकार के वन्य जीव रहते हैं. ऐसे में अवैध शिकार की किसी भी कोशिश को गंभीरता से लिया जाता है.
वन अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की गतिविधियों पर कुछ समय से नजर रखी जा रही थी. जैसे ही यह पुष्टि हुई कि वे जंगल में शिकार के इरादे से प्रवेश करने वाले हैं, तुरंत एक टीम गठित कर कार्रवाई की गई. वन विभाग अब यह पता लगाने में जुटा है कि क्या इन शिकारियों के पीछे कोई बड़ा गिरोह काम कर रहा है. इस बात की भी जांच हो रही है कि उन्होंने पहले भी कहीं और शिकार किया है या नहीं.