संसद के शीतकालीन सत्र में जबरदस्त हंगामा हो रहा है. बीते दो दिनों की ही बात करें तो संसद में 100 से ज्यादा सांसद हंगामा करने की वजह से ही निलंबित हो चुके हैं. ऐसे में विपक्षी सांसद मंगलवार को संसद भवन के बाहर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे. ऐसे में बाहर प्रदर्शन करते हुए एक तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारकर मिमिक्री की, जिस पर उपराष्ट्रपति भड़क गए हैं. उपराष्ट्रपति ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि यह हास्यास्पद और अस्वीकार्य है कि एक सांसद मजाक उड़ा रहा है और दूसरा सांसद उस घटना का वीडियो बना रहा है.
सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, 'यह एक किसान और एक समुदाय का अपमान मात्र नहीं है, यह राज्य सभा के सभापति के पद का निरादर है और वह भी एक ऐसी राजनीतिक पार्टी के सदस्य द्वारा जिसने इतने लंबे समय तक शासन किया हो. संसद का एक वरिष्ठ सदस्य, दूसरे सदस्य की वीडियोग्राफी करता है. किस लिए? मैं आपको बताता हूं कि मुझे बहुत कष्ट हुआ है. इंस्टाग्राम पर, श्रीमान चिदंबरम जी आपकी पार्टी ने एक वीडियो डाला था जिसे बाद में हटा लिया गया, यह शर्मनाक है.
'यह किसान का अपमान नहीं, यह जाट का अपमान नहीं...'
उन्होंने कहा, 'आपने मुझे अपमानित करने, मेरा अपमान करने, एक किसान के रूप में मेरी पृष्ठभूमि का अपमान करने, एक जाट के रूप में मेरे पद का अपमान करने, सभापति के रूप में मेरे पद का अपमान करने के लिए (कांग्रेस) पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता के द्विटर हैंडल का इस्तेमाल किया गया. ये मसला बहुत गंभीर है, कृपया अपनी सीट पर जाइए. इसके बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.'
गौरतलब है कि जब टीएमसी सांसद मिमिक्री कर रहे थे, उस समय राहुल गांधी, प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश, मनोज झा, डी राजा, कार्ति चिदंबरम जैसे कई सीनियर नेता वहां मौजूद थे.

पीएम का बयान चाहता है विपक्ष
बता दें कि 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में लगी सेंध को लेकर विपक्ष दोनों सदनों में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहा है. इसी मांग को लेकर दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया. इसी हंगामे के बाद 14 दिसंबर को राज्यसभा में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को सदन से शीतकालीन सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया. इसके अगले दिन ही लोकसभा से कुछ सांसदों को निलंबित कर दिया गया. अबतक दोनों सदनों के 92 सांसद सस्पेंड हो चुके हैं.
किस बात पर हो रहा हंगामा?
निलंबित हुए इन सांसदों की मांग है कि बीजेपी के जिस सांसद के पास पर आरोपी संसद में घुसे थे, उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए और वो इसी की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार हमारे खिलाफ ही एक्शन ले रही है. सांसदों का सस्पेंशन वापस लेने के लिए राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी जगदीप धनखड़ को पत्र लिखा था.