scorecardresearch
 

'टाटा ग्रुप के सबसे काले दिनों में से एक...', अहमदाबाद प्लेन हादसे पर चेयरमैन चंद्रशेखरन का सहकर्मियों को पत्र

एयर इंडिया की AI-171 फ्लाइट अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गई थी. यह बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकरा गया और भारी विस्फोट के साथ आग का गोला बन गया. एयर इंडिया का संचालन टाटा ग्रुप करता है.

Advertisement
X
TATA संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन
TATA संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन

टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने अपने कर्मचारियों को एक भावुक पत्र लिखते हुए 12 जून को समूह के इतिहास का सबसे अंधकारमय दिन बताया है. यह प्रतिक्रिया गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के भीषण हादसे के बाद आई है, जिसमें 242 लोगों की मौत हो गई थी. टाटा समूह ने जनवरी 2022 में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था.

Advertisement

चंद्रशेखरन ने पत्र में लिखा, "जो कुछ कल हुआ, वह अविश्वसनीय है और हम सभी सदमे और शोक में हैं. किसी एक व्यक्ति को खोना भी गहरा दुख होता है, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान एक साथ चले जाना असहनीय है. यह टाटा समूह के इतिहास के सबसे काले दिनों में से एक है."

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में भारत, ब्रिटेन और अमेरिका की जांच एजेंसियों की टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं और हादसे की जांच शुरू हो चुकी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि टाटा समूह जांच में पूरा सहयोग करेगा और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन्हें पारदर्शिता के साथ साझा किया जाएगा.

चंद्रशेखरन ने कहा, "जब हमने एयर इंडिया का संचालन संभाला, तो यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. इसमें कभी कोई समझौता नहीं किया गया. जब तक हम पूरे तथ्यों की पुष्टि नहीं कर लेते, हम कोई सार्वजनिक अनुमान नहीं लगाएंगे, लेकिन हर तथ्य को पूरी पारदर्शिता के साथ साझा करेंगे."

Advertisement

गौरतलब है कि एयर इंडिया की AI-171 फ्लाइट अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गई थी. यह बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकरा गया और भारी विस्फोट के साथ आग का गोला बन गया. एयर इंडिया का संचालन टाटा ग्रुप करता है.

विमान में 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक थे. सिर्फ एक व्यक्ति को जीवित बचाया जा सका. हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 265 हो चुकी है, क्योंकि विमान हॉस्टल के इमारत से टकराया था जिसमें रेजिडेंट डॉक्टर भी मौजूद थे.

फिलहाल, हादसे के कारणों की जांच जारी है. फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और विमानन अधिकारियों ने आधिकारिक जांच की शुरुआत कर दी है. एयर इंडिया ने हादसे के कारणों पर अभी कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है, लेकिन पीड़ित परिवारों को आपातकालीन सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement