तमिलनाडु (Tamilnadu) के 21 और मछुआरों को श्रीलंका की नौसेना ने उनकी नौकाओं सहित गरिफ्तार कर लिया है. इस पर प्रदेश में कई जगह विरेध प्रदर्शन भी देखने को मिला. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तमिलनाडु यूनिट और पट्टाली मक्कल काची (PMK) ने रविवार को केंद्र से गुजारिश की है कि मछुआरों को उनकी नौकाओं सहित जल्द से जल्द रिहा करवाया जाए.
तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई (K Annamalai) और पीएमके लीडर अंबुमणि रामदास ने कहा कि श्रीलंका ने 21 मछुआरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनकी दो नावें भी जब्त कर ली गई हैं. मछुआरों को 16 मार्च की रात को श्रीलंकाई अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया था.
'हम गुजारिश करते हैं...'
अन्नामलाई ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग करते हुए लिखा कि हम श्रीलंकाई नौसेना द्वारा तमिलनाडु के रामेश्वरम के 21 मछुआरों की हिरासत को आपके ध्यान में लाना चाहते हैं. इन मछुआरों की मछली पकड़ने वाली दो नौकाओं को भी जब्त कर लिया गया है. हम गुजारिश करते हैं कि आप मामले में हस्तक्षेप करें.
मामले को लेकर राज्यसभा सांसद अंबुमणि रामदास ने भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट में सरकार से गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि पिछले एक हफ्ते में तमिलनाडु और कराईकल (पुडुचेरी) के लगभग 58 मछुआरों को श्रीलंका द्वारा गिरफ्तार किया गया है. पिछले दो महीनों में 80 से ज्यादा मछुआरों को गिरफ्तार किया गया है.
पीएमके लीडर ने केंद्र सरकार की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि श्रीलंका द्वारा तमिलनाडु के मछुआरों की लगातार गिरफ्तारी और हमलों की छूट नहीं देनी चाहिए. केंद्र सरकार को सभी 58 मछुआरों और उनकी सभी नौकाओं की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए.