scorecardresearch
 

होटल के बंद कमरे में मिली 50 साल पुरानी बंदूक और कारतूस... कहां से आई ये गन, पता लगाने में जुटी पुलिस

तमिलनाडु के इरोड जिले (Erode) में एक होटल से 50 साल पुरानी बंदूक और छह गोलियां मिलीं. पुलिस को यह हथियार होटल के बंद रूम से मिला. यह रूम उत्तर भारत के रहने वाले व्यक्ति ने 22 सितंबर को बुक किया था. इसके बाद बुधवार की दोपहर उसने होटल से चेक आउट किया था. फिलहाल पुलिस उस व्यक्ति की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है.

Advertisement
X
होटल में मिली गन और कारतूस. (Representational: AI generated image)
होटल में मिली गन और कारतूस. (Representational: AI generated image)

तमिलनाडु के इरोड जिले (Erode) में एक होटल के कमरे से पुलिस ने 50 साल पुरानी एक बंदूक और छह गोलियां जब्त की हैं. यह कार्रवाई बुधवार रात होटल में की गई. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल में संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं. इसी के बाद पुलिस ने छापेमारी की. फिलहाल पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

एजेंसी के अनुसार, यह मामला सथ्यमंगलम मेन रोड स्थित होटल का है. यहां सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की. पुलिस ने होटल के कमरों की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को एक रूम बंद मिला, जिसे एक उत्तर भारत के रहने वाले व्यक्ति ने बुक किया था.

पुलिस को मामला कुछ संदिग्ध लगा तो होटल के कमरे का दरवाजा तोड़ दिया और रूम में तलाशी ली. इस दौरान बिस्तर के नीचे एक तकिए के अंदर से 15 सेंटीमीटर लंबी एक पुरानी सिंगल बैरल ब्रेच लोडिंग (SBBL) बंदूक मिली. इसी के साथ छह गोलियां भी मौके से मिलीं.

पुलिस के अनुसार, होटल का ये रूम बीते 22 सितंबर को उत्तर भारत के रहने वाले व्यक्ति ने बुक कराया था. उसने बुधवार की दोपहर तक स्टे करने के बाद होटल छोड़ दिया. पुलिस उस व्यक्ति की तलाश कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भिवाड़ी में बदमाशों का तांडव, बंदूक के दम पर ज्वेलरी शॉप को लूटा, मालिक की गोली मारकर हत्या- Video

पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह बंदूक होटल के कमरे में क्यों रखी गई थी और इसका मकसद क्या था. इसके साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि यह बंदूक किसी अपराध में तो नहीं इस्तेमाल की गई या इसके जरिए किसी अवैध गतिविधि को अंजाम देने की योजना थी. इसके अलावा, होटल स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि उस व्यक्ति की गतिविधियों और उसके ठहरने के दौरान हुई किसी संदिग्ध घटना के बारे में जानकारी मिल सके.

होटल के स्टाफ और मैनेजमेंट को भी इस मामले में सूचित कर दिया गया है. पुलिस टीम ने होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. फुटेज के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह व्यक्ति होटल से कब और कैसे निकला और क्या उसके साथ कोई अन्य व्यक्ति भी था.

पुलिस का मानना है कि इस बंदूक का 50 साल पुराना होना इस मामले को और पेचीदा बनाता है, क्योंकि इतनी पुरानी बंदूक का इस्तेमाल या रखने का उद्देश्य संदेहास्पद हो सकता है. पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए होटल के अन्य कमरों और इलाके की भी तलाशी ले रही है. पुलिस ने कहा है कि संदिग्ध व्यक्ति के पकड़े जाने के बाद ही इस मामले के पीछे के मकसद का खुलासा हो पाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement