scorecardresearch
 

घर में अकेले रह रहे बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या, दो दिनों से फोन मिला रहा था बेटा

इरोड में शिवगिरी के पास वेलंगट्टू वलासु गांव में खेत में बने घर में अकेले रह रहे बुजुर्ग दंपत्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई. 75 साल के रामासामी अपनी पत्नी बक्कियाम्मल के साथ खेत में रह रहे थे. कपल का बेटा मुथुर में रहता था और पिछले दो दिनों से अपने माता-पिता से कॉन्टैक्ट नहीं कर पाने के कारण चिंतित था.

Advertisement
X
घर में अकेले रह रहे बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या, दो दिनों से फोन मिला रहा था बेटा
घर में अकेले रह रहे बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या, दो दिनों से फोन मिला रहा था बेटा

तमिलनाडु के इरोड में डबल मर्डर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. शिवगिरी के पास वेलंगट्टू वलासु गांव में खेत में बने घर में अकेले रह रहे बुजुर्ग दंपत्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई. 75 साल के रामासामी अपनी पत्नी बक्कियाम्मल के साथ खेत में रह रहे थे.

कपल का बेटा मुथुर में रहता था और पिछले दो दिनों से अपने माता-पिता से कॉन्टैक्ट नहीं कर पाने के कारण चिंतित था. वह उन्हें बार बार फोन मिला रहा था. ऐसे में रामासामी के बेटे के कहने पर उनके पड़ोसी घर उसके घर पहुंचे तो वहां दंपति की लाश देख हैरान रह गए.रामासामी घर के अंदर मृत पाए गए, जबकि बक्कियाम्मल का शव बाहर मिला.जिला पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया.जिला एसपी सुजाता ने कहा, 'एडीएसपी के नेतृत्व में आठ विशेष टीमें बनाई गई हैं, जो फिलहाल घटनास्थल पर हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं. सुराग के आधार पर हम जांच को आगे बढ़ाएंगे.फिलहाल 80 ग्राम सोने के आभूषण गायब हैं.हम और सुराग तलाश रहे हैं.'
 
विपक्ष के नेता एडापडी के पलानीसामी ने तमिलनाडु सरकार की आलोचना करते हुए दावा किया कि 'कानून और व्यवस्था' पूरी तरह से बिगड़ चुकी है.2022 से अब तक हुई पांच हत्याओं का जिक्र करते हुए एडापडी के पलानीसामी ने कहा कि डीएमके सरकार को ऐसी हत्याओं को छिटपुट अपराध कहने में शर्म आनी चाहिए.

Advertisement

एडापडी के पलानीसामी ने कहा- 'मैं स्टालिन मॉडल डीएमके सरकार की निंदा करता हूं जिसने तमिलनाडु के लोगों को डर की स्थिति में डाल दिया है, वे रात में चैन से सो नहीं पा रहे हैं और अपनी जान हथेली पर लिए हुए हैं.मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि वे इस हत्या और डकैती में शामिल सभी अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें और भ्रम की दुनिया से बाहर निकलें और कानून और व्यवस्था बनाए रखने के अपने प्राथमिक कर्तव्य को ठीक से निभाएं.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement