इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के द्वारा टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. इस बीच गुजरात के राजकोट में भारतीय टीम के ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा की बहन नयना बा जडेजा ने अपनी खुशी जाहिर की. नयना बा ने जडेजा के बारे में बात करते हुए कहा, "आज उसकी बचपन से लेकर क्रिकेट की पूरी जर्नी याद आ गई." उन्होंने आगे कहा कि 2011 में इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता, तब वो टीम का हिस्सा थे लेकिन प्लेइंग 11 में नही खेल रहे थे. यह वर्ल्ड कप रवींद्र और हमारे के लिए बहुत खास था. चैंपियन बनना देश, प्लेयर और प्लेयर के परिवार के लिए बहुत बड़ी बात होती है.
नयाना बा ने आगे कहा कि पिछला जो वर्ल्ड हार गए उसका बहुत दुख था क्योंकि वो भी जीता हुआ था. पिछले हार का गम इंडिया वालों ने अपने दिल में छुपाकर रखा था. हम बहुत खुश हैं क्योंकि वर्ल्ड चैंपियन बनना बहुत गर्व की बात होती है. हर प्लेयर का ये सपना होता है कि कम से कम एक वर्ल्ड कप ऐसा हो, जिसमें हमारे रहते हुए जीत दर्ज हो और हम उसका हिस्सा हों. आप वर्ल्ड कप का सपना देखकर ही क्रिकेटर बनते हैं. यह एक टीम मेंबर के साथ उसके परिवार के लिए बहुत जरूरी होता है क्योंकि सबकी उम्मीद होती है कि इतिहास के चर्चा में अपने बच्चे का नाम दोहराया जाए.
यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा ने की महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी
'रवींद्र जडेजा अभी फिट...'
रवींद्र जडेजा की बहन ने कैप्टन रोहित शर्मा और स्टार प्लेयर विराट कोहली के सन्यास पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रोहित और कोहली को हम मिस करेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि यह हर प्लेयर की खुद की च्वाइस है, जब तक आप बेस्ट परफॉर्मेंस दे रहे होते हो, तब तक जारी रख सकते हो. अगर आपको लगता है कि अब मुझे रेस्ट करना है या इस फॉर्मेट नहीं खेलना तो फैसला लेना चाहिए. जिसको जरूरत है, वो रिटायरमेंट ले रहे हैं. जहां तक रवींद्र जडेजा की बात है, तो मुझे लगता है अभी उसकी उम्र वैसी नहीं है और फिजिकल फिटनेस भी उसकी अच्छी है, तो मैं अभी उसको ग्राउंड पर देखना चाहूंगी.
जाते-जाते कोहली-रोहित ने बनाए ये कीर्तिमान
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला गया. सांसे रोक देने वाले हर पल पलट रहे इस मैच में साउथ अफ्रीका को भारत ने फाइनल में रोमांचक अंदाज में 7 रनों से हरा दिया. 29 जून को हुए इस फाइनल मुकाबले में भारत ने जीतकर इतिहास भी रचा.
भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 176/7 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में साउथ अफ्रीका 20 ओवर्स में 169/8 रन बनाकर लक्ष्य से 7 रन दूर रह गई. 76 रनों की पारी खेलने वाले 'प्लेयर ऑफ द मैच' विराट कोहली रहे.
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने कॉल कर रोहित-विराट से की बात, आखिरी ओवर के लिए हार्दिक को भी सराहा
वहीं 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' जसप्रीत बुमराह रहे. खास बात यह रही कि यह टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रोहित शर्मा और विराट कोहली का टी20 में आखिरी मैच रहा, अब ये दोनों ही खिलाड़ी अब इस फॉर्मेट में भारतीय टीम की ओर से खेलते नहीं दिखेंगे. इस फाइनल मुकाबले को जीतने के साथ भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए, वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा भी कई नायाब कीर्तिमान टीम इंडिया के जूनियर खिलाड़ियों को तोड़ने के लिए छोड़ गए हैं.