scorecardresearch
 

'निर्णय करने की क्षमता हो, तो सर्वदलीय बैठक में आया करो', अखिलेश यादव का नाम लेकर क्यों बोले स्पीकर ओम बिरला

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर 12 बजे से चर्चा होनी थी, लेकिन हंगामे के कारण सदन चल ही नहीं पा रहा है. पहले एक और फिर दो बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. स्पीकर ओम बिरला ने अखिलेश यादव का नाम लेकर सर्वदलीय बैठक के संबंध में हिदायत भी दी.

Advertisement
X
अखिलेश यादव से बोले स्पीकर- बैठक में नेताओं को थोड़ा समझाकर भेजें (Photo: PTI)
अखिलेश यादव से बोले स्पीकर- बैठक में नेताओं को थोड़ा समझाकर भेजें (Photo: PTI)

लोकसभा में आज दोपहर 12 बजे से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी थी, लेकिन हंगामे के कारण यह चर्चा शुरू नहीं हो सकी है. विपक्षी दल बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन पर चर्चा का आश्वासन चाहते हैं और इस डिमांड को लेकर सदन में हंगामा कर रहे हैं. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही पहले एक और फिर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.

स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा से पहले विपक्ष से दो टूक कहा कि सदन चलेगा, तो ऑपरेशन सिंदूर पर चलेगा. स्पीकर ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का नाम लेकर कहा कि अखिलेश जी, आप सदन के नेताओं को भेजा करो, तो थोड़ा समझाकर भेजा करो.

उन्होंने यह भी कहा कि निर्णय करने की क्षमता हो तो सर्वदलीय बैठक में आया करो. स्पीकर ने कहा कि अगर निर्णय कोई पीछे से कर रहा है, तो मत आया करो. विपक्ष के हंगामे पर भड़के स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

यह भी पढ़ें: विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा में शुरू नहीं हो सकी ऑपरेशन सिंदूर पर बहस, 2 बजे तक कार्यवाही स्थगित

Advertisement

इससे पहले, स्पीकर ने कहा कि सभी दलों के नेताओं के साथ मेरी चर्चा हुई थी और सभी दलों के नेताओं ने ये कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैंने सहमति दी थी, सरकार ने सहमति दी थी. स्पीकर ने कहा कि अब फिर आग्रह कर रहा हूं, आप ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होने दें.

यह भी पढ़ें: 'सदन है ये मिस्टर, तरीका ठीक रखिए...', विपक्षी सांसद पर भड़के स्पीकर ओम बिरला

उन्होंने कहा कि उन सारे विषयों पर कभी भी सदन में बताने से चर्चा नहीं होगी. स्पीकर ने कहा कि आप सर्वदलीय बैठक में इस बात की चर्चा करते कि पहले एसआईआर पर चर्चा होगी, तब हम सदन चलने देंगे. स्पीकर ने एक बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित करने से पहले विपक्षी सदस्यों को तरीका ठीक रखने की नसीहत दी थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement