scorecardresearch
 

Monsoon Updates: मुंबई में मॉनसून की एंट्री, दिल्ली में भी इस दिन से होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी ये गुड न्यूज

Monsoon Rainfall: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हीटवेव और गर्मी से भले ही लोगों का बुरा हाल है, लेकिन मुंबई में मौसम मेहरबान है. मुंबई में मॉनसून की एंट्री होने के साथ ही झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी 16 जून से गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.

Advertisement
X
Monsoon and Rain in Mumbai
Monsoon and Rain in Mumbai
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोवा के बाद मुंबई पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मॉनसून
  • दिल्ली-एनसीआर को 16 जून से गर्मी से मिलेगी राहत

Weather Forecast and Monsoon Updates: दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने गोवा के बाद अब मुंबई में भी दस्‍तक दे दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इसकी जानकारी दी है. वहीं, उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत में जारी लू से भी मामूली राहत मिलती दिखाई दे रही है. IMD के मुताबिक, अगले सप्ताह अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, गोवा और महाराष्‍ट्र के दक्षिणी जिलों में मॉनसून आने की सामान्‍य तारीख 7 जून के आस-पास होती है. पुणे में 10 जून और मुंबई में 11 जून तक मॉनसून दस्‍तक देता है. आईएमडी के अनुसार, मॉनसून ठीक गति से आगे बढ़ रहा है.  मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों, गोवा और उससे सटे कुछ कोंकण इलाकों में आने वाले 3-4 दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान हवाएं करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चल सकती हैं. 

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 5 दिनों में पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी क्षेत्र पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तेज बारिश जारी रहने के आसार हैं. वहीं, अगले कुछ घंटों में मुंबई के ठाणे, रायगढ़, पालघर, रत्नागिरी और आस-पास के इलाकों में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश होगी.

अपने शहर का मौसम जानने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisement

दिल्ली में कब होगी बारिश?
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार, 11 जून को न्यूनतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा आंधी का पूर्वानुमान जताया है. विभाग ने के मुताबिक, दिल्ली में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में नमी युक्त पूर्वा हवाएं 16 जून से भीषण गर्मी से राहत दिला सकती हैं. राष्ट्रीय राजधानी में 16 जून को गरज और बारिश की संभावना है.

Delhi Weather Forecast IMD Updates

मध्य प्रदेश में प्री मॉनसून बारिश की संभावना
मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. गर्मी और भीषण लू से कई जिलों को राहत मिली है. भोपाल और इंदौर में हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, 15 जून से राज्य में मॉनसून की एंट्री हो जाएगी. इससे पहले प्री मॉनसून की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.

 

Advertisement
Advertisement