scorecardresearch
 

एक स्कूटी ने खोले राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़े कई राज, CCTV फुटेज में दिखी सोनम

23 मई को राजा की हत्या कर दी गई, जबकि 24 मई को यह स्कूटी क्राइम सीन से करीब 10–15 किलोमीटर दूर लावारिस हालत में बरामद हुई. पुलिस ने जब स्कूटी के मालिक का पता लगाया, तो उसे स्कूटी बुक करने वालों का आईडी कार्ड मिला.

Advertisement
X
CCTV में दिखी सोनम
CCTV में दिखी सोनम

राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में पुलिस को एक अहम सुराग चेरापूंजी (सोहरा) पुलिस स्टेशन में खड़ी एक लावारिस स्कूटी से मिला. यह वही स्कूटी है जिसे राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी ने 21 मई को शिलांग से बुक किया था और 22 मई को इसी स्कूटी से दोनों चेरापूंजी पहुंचे थे.

Advertisement

लावारिस हालत में बरामद हुई थी स्कूटी
23 मई को राजा की हत्या कर दी गई, जबकि 24 मई को यह स्कूटी क्राइम सीन से करीब 10–15 किलोमीटर दूर लावारिस हालत में बरामद हुई. पुलिस ने जब स्कूटी के मालिक का पता लगाया, तो उसे स्कूटी बुक करने वालों का आईडी कार्ड मिला, जिससे पुष्टि हुई कि स्कूटी राजा और सोनम ने ही बुक की थी.

इसके बाद पुलिस ने स्कूटी की पूरी रूट मैपिंग की. जिस-जिस रास्ते से यह स्कूटी गुजरी, वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई. इसी जांच के दौरान पुलिस को न केवल राजा के हत्यारों की पहचान हुई, बल्कि सोनम को भी उन आरोपियों से मुलाकात करते हुए CCTV में देखा गया.

यह सबूत हत्याकांड की जांच में एक बड़ा ब्रेकथ्रू साबित हुआ है. पुलिस अब सोनम की भूमिका और उसकी संभावित साजिश में संलिप्तता को लेकर गहन पूछताछ कर रही है.

Advertisement

होटल मन्हा से मिले अहम सुराग
राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में पुलिस को चेरापूंजी के सोहरा इलाके में स्थित होटल मन्हा से महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. जानकारी के अनुसार, 22 मई 2025 को सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी इस होटल में पहुंचे थे. दोनों ने होटल में कमरा बुक करने की कोशिश की, लेकिन कमरे की उपलब्धता नहीं होने के कारण उन्हें ठहरने की इजाजत नहीं मिली.

होटल स्टाफ ने बताया कि जब उन्हें कमरा नहीं मिला तो सोनम और राजा ने अनुरोध किया कि उनका सामान कुछ समय के लिए होटल में रख लिया जाए. दोनों ने कहा, 'हमारा सामान अपने पास रख लीजिए, हम बाद में आकर ले लेंगे.' इसके बाद दोनों होटल से रवाना हो गए, लेकिन दोबारा कभी लौटकर नहीं आए.

बाद में जब राजा की हत्या की खबर सामने आई, तो होटल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचित कर उनका सामान सौंप दिया. पुलिस ने सामान को जब्त कर जांच के लिए कब्जे में ले लिया है. साथ ही होटल के CCTV फुटेज और DVR भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement