scorecardresearch
 

Sonam Raghuwanshi And Boyfriend Raj Kushwaha: सोनम के प्रेमी का VIDEO, रोनी सूरत बनाकर राजा के अंतिम संस्कार के दिन प्रेमिका के पिता संग पहुंचा था घर

Sonam Raghuwanshi Boyfriend Raj Kushwaha News: राजा की हत्या की साजिश में सोनम और राज ने मिलकर कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को हायर किया था. राजा को शिलांग में एक सुनसान जगह ले जाकर तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी.

Advertisement
X
लाल घेरे में प्रेमी राज कुशवाहा
लाल घेरे में प्रेमी राज कुशवाहा

राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी मानी जा रही सोनम रघुवंशी के प्रेमी राज कुशवाह का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे मामले को और सनसनीखेज बना दिया है. यह वीडियो राजा के अंतिम संस्कार वाले दिन का है, जब राज कुशवाह सोनम के पिता देवीसिंह रघुवंशी के साथ राजा के घर पहुंचा था.

Advertisement

राज कुशवाह रोनी सूरत बनाकर राजा के घर जाता है
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राज कुशवाह रोनी सूरत बनाकर, दुखी दिखने की एक्टिंग करते हुए राजा के घर जाता है. वह खुद को बेहद भावुक और परेशान बताने की कोशिश करता है, जबकि अब पुलिस जांच में खुलासा हो चुका है कि इसी राज कुशवाह ने सोनम के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी.


इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है क्योंकि जिसने हत्या की पूरी साजिश रची, वही व्यक्ति बाद में परिवार के सामने शोक जताने और हमदर्द बनने पहुंचा था. पुलिस अब इस वीडियो को भी सबूत के तौर पर जांच में शामिल कर रही है. 

बता दें कि राजा की हत्या की साजिश में सोनम और राज ने मिलकर कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को हायर किया था. राजा को शिलांग में एक सुनसान जगह ले जाकर तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी.

Advertisement

अब यह वीडियो इस केस की बड़ी कड़ी बनता जा रहा है, जिससे साफ होता है कि हत्या के बाद भी राज कुशवाह बेहद चालाकी से पूरे परिवार को धोखा देता रहा.

ऐसे शुरू हुई दोनों की प्रेम कहानी
राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य भूमिका निभाने वाले राज कुशवाह को लेकर कई अहम जानकारियां सामने आई हैं. पुलिस जांच में पता चला है कि राज कुशवाह और सोनम रघुवंशी के बीच रिश्ते की शुरुआत सोनम के पिता की फैक्ट्री से हुई थी. सोनम के पिता की एक छोटी प्लाईवुड फैक्ट्री है. राज कुशवाह इसी फैक्ट्री में बतौर कर्मचारी काम करता था. सोनम अक्सर अपने पिता की फैक्ट्री में दफ्तर के काम के लिए जाती थी. वहीं पर सोनम और राज कुशवाह की जान-पहचान बढ़ी और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्रेम संबंध में बदल गया.

राज ने फोन पर की डील
खास बात यह है कि राज कुशवाह उम्र में सोनम से करीब 5 साल छोटा है, इसके बावजूद दोनों का रिश्ता गहराता चला गया. अब इसी प्रेम संबंध ने एक जघन्य हत्या की साजिश का रूप ले लिया. पुलिस के अनुसार, राज कुशवाह ने सोनम के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की पूरी योजना तैयार की और कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को शिलांग बुलाया गया. राज भले ही खुद शिलांग नहीं गया, लेकिन वह लगातार फोन के जरिए सोनम और हत्यारों को निर्देश देता रहा. फिलहाल, सोनम को पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर गाजीपुर से शिलांग ले जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement