इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया मोड़ आया है. पुलिस को चेरापूंजी के सोहरा इलाके में स्थित होटल मन्हा से अहम सुराग मिले हैं. जानकारी के मुताबिक, 22 मई 2025 को सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी इस होटल में पहुंचे थे. दोनों ने होटल में कमरा बुक करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कमरा नहीं मिला.
जब कमरा नहीं मिला तो होटल स्टाफ ने बताया कि सोनम और राजा ने उनसे अनुरोध किया था कि उनका सामान होटल में रख लिया जाए. दोनों ने कहा, 'हमारा सामान अपने पास रख लें, हम बाद में आकर वापस ले लेंगे.' इसके बाद सोनम और राजा अपना सामान होटल में छोड़कर चले गए, लेकिन फिर वापस नहीं लौटे.
पुलिस ने होटल की CCTV फुटेज और DVR जब्त की
जब होटल स्टाफ को राजा रघुवंशी हत्याकांड की खबर मिली, तो उन्होंने तुरंत सोनम और राजा का सामान स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने दोनों का सामान जब्त कर लिया है और इसे जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया है. इसके साथ ही, पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर को भी अपने कब्जे में लिया है, ताकि सोनम और राजा की गतिविधियों का पता लगाया जा सके.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब्त किए गए सामान और सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की जा रही है, जो इस हत्याकांड के रहस्य को सुलझाने में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि सोनम और राजा उस दिन चेरापूंजी में कहां गए और उनके साथ और कौन-कौन था.
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण और जब्त सामान की जांच के आधार पर अगले कदम उठाने की तैयारी कर रही है. क्या ये नए सुराग इस हत्याकांड का सच सामने लाएंगे?
राजा की मां उठा चुकी हैं सवाल
इस हत्याकांड में पहले ही सोनम रघुवंशी को गाजीपुर से हिरासत में लिया जा चुका है, और तीन अन्य आरोपियों आकाश, विशाल और आनंद को गिरफ्तार किया गया है. राजा की मां उमा रघुवंशी ने सोनम की मां और एक ड्राइवर की भूमिका पर शक जताया है, जिसने कथित तौर पर सोनम को गाजीपुर छोड़ा था. अब चेरापूंजी के होटल से मिले इस नए सबूत ने मामले को और पेचीदा कर दिया है.
'सोनम मेरे सपने में आई थी'
उमा ने बताया कि सोनम की मां ने उनसे कहा, 'सोनम मेरे सपने में आई थी. मैंने उससे पूछा कि वह अकेली कैसे आई, तो उसने जवाब दिया, 'राजा बाद में आएगा, मैं अभी आ गई हूं.' सोनम की मां ने आगे कहा कि जब उन्होंने पैसे और जेवर के बारे में पूछा कि क्या सब लुट गया, तो सोनम ने कहा, 'कोई मुझे क्या लूटेगा, मैं तो सबको लूटकर आ गई हूं.' उमा ने इस बयान पर संदेह जताते हुए कहा कि यह तथाकथित सपना वास्तव में सोनम और उनकी मां के बीच हुई बातचीत का हिस्सा हो सकता है.
उमा रघुवंशी ने खुलासा किया कि उन्हें हाल ही में जानकारी मिली कि सोनम हत्या की खबर से पहले इंदौर आई थी. उन्होंने सवाल उठाया, 'यह संभव नहीं कि सोनम किसी के संपर्क में न रही हो. वह इंदौर आई थी, तो फिर गाजीपुर कैसे पहुंची? उसे गाजीपुर छोड़ने वाला ड्राइवर कौन था? इसकी जांच होनी चाहिए.