scorecardresearch
 

वैक्सीनेशन के बाद कम्पटीशन! टीका लगा डाला तो लाइफ झिंगालाला क्यों लिख रहे हैं लोग?

Covid19 Vaccination: सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी जारी की गई कि लाखों लोगों को वैक्‍सीन लेने के लिए प्रेरित कर आप 5 हजार रुपये का इनाम जीत सकते हैं. आपको अपने या अपने परिवार के किसी सदस्‍य की फोटो शेयर करनी है और आप कैश प्राइज़ जीत सकते हैं.

Advertisement
X
Covid19 Vaccination:
Covid19 Vaccination:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तस्‍वीर के साथ आपको एक टैगलाइन भी लिखनी है
  • इनाम 5 हजार रुपये का कैश प्राइज़ है

Covid19 Vaccination: कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझते हुए अब देश में वैक्‍सीनेशन की गति बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन का काम पूरी तेजी से जारी है. ऐसे में केन्‍द्र सरकार ने लोगों को वैक्‍सीन लेने के लिए प्रोत्‍साहित करने का नया तरीका निकाला है. अब आप अपनी वैक्सीनेशन की तस्‍वीर शेयर कर 5 हजार रुपये का कैश प्राइज़ पा सकते हैं. 

सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी जारी की गई कि लाखों लोगों को वैक्‍सीन लेने के लिए प्रेरित कर आप 5 हजार रुपये का इनाम जीत सकते हैं. आपको अपने या अपने परिवार के किसी सदस्‍य की फोटो शेयर करनी है और आप कैश प्राइज़ जीत सकते हैं.

क्‍या हैं नियम
नियम आसान है. आपको आधिकारिक वेबसाइट www.mygov.in पर जाना होगा और अपनी एक वैक्‍सीन लेते हुए तस्‍वीर शेयर करनी है. तस्‍वीर के साथ आपको एक टैगलाइन भी लिखनी है. ये टैगलाइन कैची होनी चाहिए और इसी से आपके इनाम जीतने के मौके बढ़ेंगे. 

लोग शेयर कर रहे मजेदार टैगलाइन
मनोज कुमार ने अपनी तस्‍वीर के साथ लिखा - 
गलतफहमी दूर करो
कोरोना से फाइट करो
देश की वैक्सीन पर विश्वास करो
कोरोना को राजनीति से दूर करो
आप सभी वैक्सीन जरूर लगाएं
 

Advertisement


शाश्‍वत राज ने तस्‍वीर शेयर करते हुए लिखा- 
वैक्सीन पर भरोसा दिखाना है,
हम सब को मिलकर कोरोना को भगाना है.


इनाम जीतने वाले राजा कुनाल ने टैगलाइन दी- 
जन जन ने यह ठाना है, कोरोना को हराना है, वैक्‍सीन जरूरी लगाना है

 

 

Advertisement
Advertisement