राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने बदलापुर में हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर लोगों को शपथ दिलाई और एक जनसभा को संबोधित किया. शरद पवार ने कहा, "हम यहां एक दुखद और चिंताजनक घटना के खिलाफ एकत्र हुए हैं. महाराष्ट्र में अब ऐसा कोई दिन नहीं बीतता जब महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की खबरें न सुनने को मिलें. यह वही राज्य है, जहां छत्रपति शिवाजी महाराज ने महिलाओं के सम्मान की रक्षा की थी. जब महाराज के सामने ऐसा कोई मामला आया, तो उन्होंने तुरंत कठोर कदम उठाते हुए आरोपी के हाथ कटवा दिए थे."
उन्होंने आगे कहा, "सरकार को इस घटना को गंभीरता से लेना चाहिए. यह कहना कि विपक्ष राजनीति कर रहा है, जब वह एक घटना के खिलाफ आवाज उठाता है या प्रदर्शन करता है, यह दिखाता है कि सरकार कितनी असंवेदनशील है."
बदलापुर घटना के विरोध में आयोजित प्रदर्शन के दौरान एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "बाबासाहेब आंबेडकर ने सभी को अधिकार दिए हैं, लेकिन राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. कुछ घटनाएं तो बार-बार दोहराई जा रही हैं. कुछ मामलों में पुलिस की लापरवाही सामने आई है, और लोगों में अब पुलिस का डर नहीं रहा है. पुणे में भी ड्रग्स और कोयता गैंग जैसी कई घटनाएं हुई हैं, जिन्हें देखते हुए मैं ऐसी घटनाओं की कड़ी निंदा करती हूं."
सुप्रिया सुले ने कही ये बात
सुले ने आगे कहा, "सरकार का यह कहना कि बदलापुर में जो लोग एकत्रित हुए थे, वे बाहरी थे, पूरी तरह से असंवेदनशीलता को दर्शाता है. मैं कहना चाहूंगी कि वे सभी भारतीय थे. मैंने कभी भी इतनी असंवेदनशील सरकार नहीं देखी. अगर सरकार लोगों की सुरक्षा करने में असमर्थ है, तो हम हर स्कूल में जाकर लोगों से बात करेंगे और अपनी बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद लेंगे. जब तक आरोपियों को फांसी नहीं दी जाती, तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा."
सुप्रिया सुले के इस बयान से राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए गए और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग की गई.
बदलापुर की घटना दुर्भाग्यपूर्णः चंद्रशेखर बावनकुले
महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, बदलापुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. महाराष्ट्र भर में जागरूकता आंदोलन चल रहा है. बदलापुर की यह घटना राजनीति का विषय नहीं बननी चाहिए. सरकार से मांग है कि आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए. चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि MVA को इस घटना को राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं देखना चाहिए. महाराष्ट्र में राजनीति के लिए कई मुद्दे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि MVA के शासनकाल में भी ऐसी घटनाएं हुई थीं, लेकिन सरकार के रूप में हम उन घटनाओं के समय भी साथ थे.
नाना पटोले ने भी की आलोचना
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने बदलापुर छेड़छाड़ की घटना पर महाराष्ट्र सरकार की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि "कोर्ट ने भी महाराष्ट्र सरकार को फटकार लगाई है, हमारे राज्य में महिलाओं के खिलाफ ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं. सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है और अपराधियों में अब कानून का डर खत्म हो गया है."