scorecardresearch
 

Video: कमल हासन का एक्शन सीन आते ही थिएटर के पर्दे में लगी आग, दर्शकों में मच गई अफरा-तफरी

पुदुचेरी के जया थिएटर की स्क्रीन में आग लग गई. लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. फिर रेस्क्यू टीम ने आग पर काबू पाया. जिस समय आग लगी, तब थिएटर में तमिल की 'विक्रम' दिखाई जा रही थी.

Advertisement
X
जया थिएटर के पर्दे में लगी आग.
जया थिएटर के पर्दे में लगी आग.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • थिएटर में दिखाई जा रही थी 'विक्रम' फिल्म
  • रेस्क्यू टीम ने पाया आग पर काबू

पुदुचेरी में थिएटर की स्क्रीन में उस समय आग लग गई जब फिल्म का क्लाइमेक्स सीन चल रहा था. थोड़ी देर तक तो लोगों ने इस पर इतना गौर नहीं किया. लेकिन जैसे-जैसे स्क्रीन में आग बढ़ती गई तो थिएटर में बैठे लोग भी घबरा गए. वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लेकिन थिएटर के कर्मचारियों ने जल्द से जल्द पहले लोगों को बाहर निकाला.

तुरंत रेस्क्यू टीम को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू टीम ने आग बुझाने के यंत्रों से आग पर काबू पाया. गनीमत ये रही कि आगजनी की इस घटना में कोई जानहानि नहीं हुई.

घटना पुदुचेरी के जया थिएटर की है. बताया जा रहा है कि यह नॉन एसी थिएटर (Non AC Theatre) है. जिस समय आग लगी तब वहां कमल हासन की तमिल फिल्म 'विक्रम' चल रही थी.

अंदेशा लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण थिएटर की स्क्रीन में आग लगी. फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है.

Advertisement
Advertisement