scorecardresearch
 

हरियाणा से लेकर तेलंगाना तक पानी में डूबे कई राज्य! गुजरात और महाराष्ट्र में भी मॉनसून से बुरा हाल

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 25 जून को नए मौसम अलर्ट जारी किए, क्योंकि देशभर में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. गुजरात से लेकर हरियाणा, तेलंगाना और महाराष्ट्र तक भारी बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं की खबरें आ रही हैं. कई राज्यों में अचानक बाढ़, भूस्खलन और बड़े पैमाने पर जलभराव की घटनाएं देखी गई हैं.

Advertisement
X
उत्तर से दक्षिण तक कई राज्यों में भारी बारिश (सांकेतिक तस्वीर)
उत्तर से दक्षिण तक कई राज्यों में भारी बारिश (सांकेतिक तस्वीर)

आजतक की ओएसआईएनटी (OSINT) टीम ने सेंटिनल-1 सैटेलाइट डेटा का विश्लेषण कर बाढ़ के कुछ हाई-रिजॉल्यूशन मैप तैयार किए हैं, जिससे बाढ़ग्रस्त इलाकों की सटीक पहचान संभव हो सकी है. मानसून की शुरुआत के साथ देश के कई राज्य बाढ़ की चपेट में हैं. महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश (दक्षिण और पश्चिम भारत) और हरियाणा (उत्तर भारत) के विभिन्न हिस्सों में बीते दिनों भारी बारिश और बाढ़ देखी गई है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 25 जून को नए मौसम अलर्ट जारी किए, क्योंकि देशभर में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. गुजरात से लेकर हरियाणा, तेलंगाना और महाराष्ट्र तक भारी बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं की खबरें आ रही हैं. कई राज्यों में अचानक बाढ़, भूस्खलन और बड़े पैमाने पर जलभराव की घटनाएं देखी गई हैं.

पानी में डूबे गुजरात, तेलंगाना और महाराष्ट्र

आजतक की OSINT टीम की ओर से सेंटिनल-1 SAR (सिंथेटिक अपर्चर रडार) डेटा के विश्लेषण से पता चला कि गुजरात, तेलंगाना और महाराष्ट्र के बड़े हिस्से पानी में डूबे हुए हैं. गुजरात के पश्चिमी जिलों- कच्छ, मोरबी, जामनगर और देवभूमि द्वारका- में सीमित सैटेलाइट कवरेज के चलते बाढ़ के हालात स्पष्ट रूप से देखे जा रहे हैं. रिमोट सेंसिंग डेटा ने इन क्षेत्रों में मध्यम से भारी बाढ़ की पुष्टि की है.

Advertisement

Flood

IMD की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के पूर्वी जिलों- सूरत, नांडोद, दाहोद, छोटा उदयपुर, पंचमहल, वलसाड और तापी- में भी गंभीर बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. भारी बारिश के कारण तापी नदी और उसकी सहायक धाराएं उफान पर हैं, जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया है. कई गांव पूरी तरह पानी में डूब गए हैं और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.

Flood

हरियाणा में पिछले 48 घंटे में भारी बारिश

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में बहुत अधिक वर्षा दर्ज की गई है. पिछले 48 घंटों के दौरान हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में बहुत अधिक वर्षा दर्ज की गई, जबकि गुजरात के नांडोद और लुणावाड़ा क्षेत्रों में भारी बारिश हुई. कई इलाकों में नदियां खतरे के निशान को पार कर गईं, जिससे स्थानीय प्रशासन को निचले क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए मजबूर होना पड़ा.

Flood

सूरत में मंगलवार सुबह 6 बजे तक 24 घंटों में 346 मिमी (13.6 इंच) बारिश दर्ज की गई, और अगले 12 घंटों में 66 मिमी (2.6 इंच) और बारिश हुई. नगर आयुक्त शालिनी अग्रवाल ने यह जानकारी दी है. महाराष्ट्र के नासिक, पुणे, सतारा, कोल्हापुर, अमरावती और यवतमाल जिलों में भी मध्यम से भारी बारिश हुई है.

Flood

तेलंगाना में कृष्णा और गोदावरी नदी घाटियों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं, जिससे विशेष रूप से नलगोंडा, आदिलाबाद और निजामाबाद जिले प्रभावित हुए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement