कोलकाता की महिला रेजिडेंट डॉक्टर के रेप-मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. तत्कालीन प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष की एक चिट्ठी सामने आई है, जिसमें घोष ने पीडब्ल्यूडी से सभी विभागों के डॉक्टरों की कमरों की मरम्मत और पुनर्निर्माण करने के लिए कहा था.
संदीप घोष के सामने आए लेटर में कई खुलासे हुए हैं. बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में 8 अगस्त की देर रात और 9 अगस्त के तड़के रेजिडेंट डॉक्टर का रेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी. चिट्ठी के मुताबिक संदीप घोष ने घटना के दो दिन बाद यानी 10 अगस्त को PWD को यह पत्र लिखा था.
चिट्ठी में संदीप घोष ने PWD से कहा था कि वह आरजी कर अस्पताल के सभी विभागों में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों के कमरों की मरम्मत करें. उनका नवीनीकरण और पुनर्निर्माण करने के लिए भी कहा गया.
बता दें कि पूरे देश को हिलाकर रख देने वाली इस घटना के बाद आरजी कर अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सेमिनार हॉल के पास एक कमरे का पुनर्निर्माण कराया जा रहा था. हालांकि, बाद में हंगामा होने के बाद यह काम रोक दिया गया था. इस मामले में अस्पताल के तत्कालीन प्रिंसिपल संदीप घोष पर सवाल उठने शुरू हो गए थे.
क्या है आरजी कर मेडिकल कॉलेज का मामला
9 अगस्त को तड़के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर उनकी हत्या कर दी गई थी. इस घटना को अंजाम देने के बाद शराबी आरोपी संजय रॉय उसी बिल्डिंग में सो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले की जांच फिलहाल सीबीआई कर रही है.
वारदात को अंजाम देने के बाद सो गया था आरोपी
घटना के बाद, संजय रॉय की गिरफ्तारी और उससे हुई पूछताछ में कई महत्वपूर्ण खुलासे हुए. वारदात के बाद संजय रॉय ने जो किया, उसने पुलिस को कई सवालों में उलझा दिया है, पूछताछ के बाद सामने आई जानकारी के मुताबिक, वारदात के बाद संजय रॉय सो गया था. 10 अगस्त की सुबह जब वह उठा, तो उसने फिर से शराब पी और वापस सो गया. पुलिस को शक होने पर उन्होंने अस्पताल के सेमिनार हॉल के आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इन फुटेज में संजय रॉय की गतिविधियों के साथ-साथ अन्य लोगों की भी पहचान की गई थी.