scorecardresearch
 

'कई वर्षों का सपना अब पूरा हो रहा है...', प्राण प्रतिष्ठा से पहले बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है. RSS प्रमुख ने कहा, ''मंदिर बनना खुशी की बात है. लेकिन अभी भी बहुत काम किया जाना बाकी है और यह ध्यान रखना होगा कि जिस संघर्ष के कारण यह सपना पूरा हो रहा है वह संघर्ष भविष्य में भी जारी रहना चाहिए.

Advertisement
X
मोहन भागवत
मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के साथ एक लंबे समय का सपना पूरा हो रहा है. दिसंबर 1992 के घटनाक्रम पर भागवत ने कहा, "अयोध्या में गुलामी के प्रतीक को ध्वस्त कर दिया गया था, लेकिन वहां किसी अन्य धार्मिक स्थल को कोई नुकसान नहीं हुआ. कार सेवकों ने कहीं भी दंगा नहीं किया. उन्होंने यहां अपने तीन दिवसीय दौरे के बाद एक संबोधन में यह बात कही.

अभी भी बहुत काम बाकी
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है. RSS प्रमुख ने कहा, ''मंदिर बनना खुशी की बात है. लेकिन अभी भी बहुत काम किया जाना बाकी है और यह ध्यान रखना होगा कि जिस संघर्ष के कारण यह सपना पूरा हो रहा है वह संघर्ष भविष्य में भी जारी रहना चाहिए, ताकि मंजिल मिल जाये.”

समाज को संगठित और एकजुट करने के लिए और तेजी से काम करने की जरूरत पर जोर देते हुए भागवत ने कहा कि जब पूरा देश एक साथ खड़ा होगा, तो वह दुनिया की सभी बुराइयों को दूर करने और 'विश्व गुरु' बनने में सक्षम होगा. भागवत ने कहा कि दुनिया की अधिकांश संस्कृतियां समय के साथ लुप्त हो गईं लेकिन हिंदू संस्कृति हर तरह के उतार-चढ़ाव का सामना करने के बावजूद लचीली रही और अपनी पहचान बनाए रखी. उन्होंने कहा, ''इतनी सारी भाषाएं, देवी-देवता, विविध धर्म होने के बावजूद भारत में उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक हर व्यक्ति का मानना ​​है कि हमें ऐसे रहना है कि दुनिया उसे देखकर जीना सीखे. "

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement