scorecardresearch
 

Ram Mandir Ayodhya News: BJP शासित राज्यों के CM पूरी कैबिनेट के साथ करेंगे रामलला के दर्शन, शेड्यूल जारी

Ram Mandir Ayodhya News: बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री अपनी पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या जाकर श्री रामलला के दर्शन (Ramlala Darshan) करेंगे. इसको लेकर पूरा शेड्यूल (schedule) जारी किया गया है. सभी मुख्यमंत्री अलग-अलग तारीखों में अयोध्या पहुंचेंगे.

Advertisement
X
रामलला की दिव्य प्रतिमा. (Photo- PTI)
रामलला की दिव्य प्रतिमा. (Photo- PTI)

बीजेपी शासित राज्यों (BJP ruled states) के मुख्यमंत्री (CM) अयोध्या (Ayodhya) का दौरा कर रामलला (Ramlala) के दर्शन करने वाले हैं. इसको लेकर पूरा शेड्यूल बनाया गया है. राज्यों के मुख्यमंत्री अलग-अलग तरीखों में अपनी कैबिनेट के साथ दर्शन करने पहुंचेंगे.

जानकारी के अनुसार, 31 जनवरी को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा (Tripura Chief Minister Manik Saha) अपनी कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन करेंगे. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पूरी कैबिनेट 1 फरवरी को रामलला के दर्शन करेगी. इनके अलावा 2 फरवरी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरी कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन करने पहुंचेंगे. महाराष्ट्र कैबिनेट 5 फरवरी को रामलला के दर्शन करेगी.

यह भी पढ़ेंः Ramlala Idol: ...तो सफेद पत्थर से बनी रामलला की इस प्रतिमा में होती प्राण प्रतिष्ठा, अब यहां लगेगी

इसके बाद अरुणाचल के मुख्यमंत्री प्रेमा कंडू 6 फरवरी को कैबिनेट के साथ भगवान राम के दर्शन करने अयोध्या पहुंचेंगे. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कैबिनेट के साथ 9 फरवरी को दर्शन करने अयोध्या पहुंचेंगे.

12 फरवरी को अयोध्या पहुंचेंगे राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा

Advertisement

इनके बाद 12 फरवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma) अपनी कैबिनेट के साथ दर्शन करने जाएंगे. वहीं 15 फरवरी को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन करेंगे. असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा (Assam Chief Minister Himanta Vishwa Sarma) 22 फरवरी को अपनी पूरी कैबिनेट के साथ दर्शन करने अयोध्या पहुंचेंगे.

इनके बाद 24 फरवरी को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel) कैबिनेट के साथ आएंगे. वहीं 4 मार्च को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी कैबिनेट भगवान श्री राम के दर्शन करेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement