scorecardresearch
 

Rainfall Alert: उत्तराखंड समेत इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने दी खुशखबरी, जानें यूपी का हाल

Weather Update: लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के बीच कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. उत्तराखंड, केरल, मेघालय, असम में भारी बारिश हो सकती है. हालांकि, यूपी-बिहार में जल्द गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है.

Advertisement
X
Rainfall Alert
Rainfall Alert
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तराखंड, केरल में बारिश का अलर्ट
  • यूपी, बिहार में जारी रहेगी भीषण गर्मी

Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य इन दिनों भीषण गर्मी का कहर झेल रहे हैं. दिल्ली में बीते दिन अधिकतम तापमान 49 डिग्री के पार पहुंच गया. साथ ही, कई शहरों में तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. राजस्थान, यूपी, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड आदि राज्यों में तापमान 45 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया है. हालांकि, लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के बीच कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. उत्तराखंड, केरल, मेघालय, असम में भारी बारिश होगी.

किन-किन राज्यों में बारिश का अनुमान?
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि केरल, माहे में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने वाली है. वहीं, अगले पांच दिनों तक अरुणाचल प्रदेश, असम-मेघालय, पश्चिम बंगाल व सिक्किम में भारी बारिश होगी. मेघालय में 15 से 17 मई के बीच बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के ताजा अनुमान के अनुसार, मिजोरम और त्रिपुरा में 15 से 17 मई के बीच भारी बारिश होगी.

कैसा रहेगा यूपी समेत उत्तर भारत का मौसम
पूरे उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. यूपी के बांदा में रविवार को अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया तो झांसी में 47.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. हमीरपुर में 45.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा तो वाराणसी का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रहा. उधर, यूपी में आज भी मौसम गर्म रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में आज का मिनिमम टेम्प्रेचर 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. मंगलवार को अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी होगी और पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. बिहार की बात करें तो यहां भी गर्मी से जल्द राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं. पटना में आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है.

Advertisement

उत्तराखंड में झमाझम बरसेंगे बादल
उधर, उत्तराखंड की बात करें तो यहां लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. कई जिलों में हल्की से लेकर भारी बारिश तक के अनुमान जताए गए हैं. अल्मोड़ा में आज का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मंगलवार को यहां बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा, बागेश्वर में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होगी. बद्रीनाथ, भीमताल, चमोली आदि जैसे जिलों के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

बुंदेलखंड में पारा 50 डिग्री के करीब
यूपी के बुंदेलखंड इलाके में पारा 50 डिग्री के करीब पहुंचने से आसमान से आग बरस रही है. भीषण गर्मी और लू से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग गर्मी से निजात पाने के लिए तरह-तरह के प्रयोग करते देखे जा रहे हैं. गर्मी की तपिश से बचने के लिए लोग घरों में दुबक जा रहे है और सड़कों पर सन्नाटा पसरा है.
(नाहिद अंसारी के इनपुट सहित)
 

 

Advertisement
Advertisement