अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त से भारत पर 25% टैरिफ और रूस के साथ व्यापार पर अतिरिक्त जुर्माना लगाने की घोषणा की. इसके कुछ ही घंटों बाद ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट शेयर कर रूस और भारत पर तीखा निशाना साधा, जिसमें उन्होंने लिखा कि 'भारत और रूस की अर्थव्यवस्थाएं मृत हैं (dead economies).' अब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ट्रंप के बयान का समर्थन करते हुए सरकार को घेरा है.
'हर कोई यह बात जानता है'
ट्रंप की ओर से भारतीय अर्थव्यवस्था को 'डेड इकोनॉमी' कहने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'हां, ट्रंप सही हैं... हर कोई यह बात जानता है सिवाय प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के. सभी को मालूम है कि भारत की अर्थव्यवस्था डेड इकोनॉमी है. मैं खुश हूं कि ट्रंप ने यह तथ्य उजागर किया.'
'मुद्दे को भटकाने की कोशिश न करें'
वहीं मालेगांव ब्लास्ट केस में आज आए स्पेशल एनआईए कोर्ट के फैसले पर राहुल गांधी ने कहा, 'कृपया मुद्दे को भटकाने की कोशिश न करें... असली मुद्दा यह है कि सरकार ने हमारी आर्थिक नीति, रक्षा नीति और विदेश नीति को तहस-नहस किया है. सरकार इस देश को बर्बाद कर रही है, और मीडिया किसी और मुद्दे पर बात करना चाहती है.'
मालेगांव ब्लास्ट केस में सभी आरोपी बरी
मुंबई की विशेष एनआईए अदालत ने आज 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में सातों आरोपियों को बरी कर दिया. कोर्ट ने कहा कि 'आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, क्योंकि कोई भी धर्म हिंसा की वकालत नहीं करता.' अदालत ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया.