scorecardresearch
 

QUAD Summit: पीएम मोदी की अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता, इंडो पैसिफिक रीजन का भी हुआ जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार देशों (भारत, अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया) के संगठन क्वॉड के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सोमवार सुबह जापान पहुंच गए हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की है.

Advertisement
X
भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन
भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Quad Summit में हिस्सा लेने जापान की यात्रा पर पीएम मोदी
  • अमेरिका के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) Quad शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान की यात्रा पर हैं. इसी कड़ी में टोक्यो में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड सम्मेलन में शामिल हुए. जहां कई मुद्दों पर बात हुई. प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति बाइडने और अन्य राष्ट्राध्यक्षों ने सामयिक हालात को लेकर कई अहम बातें कही हैं. जानकारी के मुताबिक क्वाड मीटिंग में इंडो पैसिफिक रीजन का जिक्र भी हुआ तो अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भी बयान दिए.

क्वाड की मीटिंग के बाद पीएम मोदी की अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन के साथ द्विपक्षीय मुलाकात हुई. इस मुलाकात को भारत- अमेरिकी संबंधों के लिए बेहद खास माना जा रहा है. पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक में कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, आपसे मिलकर हमेशा बहुत ख़ुशी होती है. आज हमने एक और सकारात्मक और उपयोगी क्वाड समिट में भी साथ-साथ भाग लिया. पीएम ने कहा कि भारत और अमेरिका की स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप सही मायने मे एक पार्टनरशिप ऑफ़ ट्रस्ट है.

उन्होंने कहा कि हमारे साझा मूल्यों, और सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में हमारे समान हितों ने इस ट्रस्ट के बॉन्ड को मजबूत किया है. हमारे, व्यक्ति से व्यक्ति के रिलेशन और आर्थिक सम्बन्ध भी हमारी पार्टनरशिप को खास बनाते हैं. पीएम मोदी ने वार्ता के दौरान कहा कि हमारे बीच ट्रेड और निवेश में भी निरंतर विस्तार होता जा रहा है, हालांकि ये हमारी क्षमता से अभी बहुत कम है. लेकिन मुझे विश्वास है कि हमारे बीच India-USA Investment Incentive Agreement से निवेश की दिशा में Concrete प्रगति देखने को मिलेगी.

संयुक्त राष्ट्र के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने आगे कहा कि हम टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना द्विपक्षीय सहयोग बढ़ा रहे हैं, और वैश्विक मुद्दों पर भी आपसी समन्वय और भी बेहतर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम दोनों ही देश Indo-Pacific क्षेत्र के बारे में भी समान नजरिया रखते हैं और न सिर्फ द्विपक्षीय स्तर पर बल्कि अन्य like-minded देशों के साथ अपने साझा मूल्यों और साझा हितों को सुरक्षित रखने के लिए काम कर रहे हैं.

Advertisement

Quad और बीते दिन घोषित IPEF इसके सक्रिय उदहारण हैं. आज हमारी चर्चा से इस सकारत्मक दिशा की ओर बढ़ रहे कदमों को और गति मिलेगी. मुझे विश्वास है की भारत और अमेरिका की मित्रता, वैश्विक शांति और स्थिरता, और मानवजाति के कल्याण के लिए एक बेहतरीन साथ बनी रहेगी.

 

 

Advertisement
Advertisement