जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सैन्यबलों ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. सेना ने इस ऑपरेशन के तहत 6 और 7 मई की रात इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पंजाब के नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कूटनीतिक स्ट्राइक करते हुए ऑल पार्टी डेलिगेशन विदेश भेजने का ऐलान कर दिया था.
सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं की अगुवाई में सात डेलिगेशन विदेश दौरे पर गए, 33 देशों की राजधानियों में पहुंचकर शीर्ष नेताओं और राजनयिकों से मुलाकात की, बात की. डेलिगेशन ने यूरोपीय संघ का भी दौरा किया. आतंकवाद के मोर्चे पर पाकिस्तान की पोल खोलकर विदेश से लौटे सातों डेलिगेशन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डिनर पर बुलाया है.
पीएम मोदी शाम 7.30 बजे प्रधानमंत्री आवास पर सातों ऑल पार्टी डेलिगेशन के सदस्यों से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी विदेश से लौटे डेलिगेशन के लिए डिनर भी आयोजित करेंगे और उनसे फीडबैक लेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की पोल खोलने विदेश गए सात डेलिगेशन में से चार की अगुवाई केंद्र की सत्ता पर काबिज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल पार्टियों के नेताओं ने किया.
यह भी पढ़ें: विदेश से लौटे डेलिगेशन से आज PM मोदी करेंगे मुलाकात, डिनर के दौरान होगी खास चर्चा
तीन डेलिगेशन की अगुवाई विपक्षी दलों के नेताओं ने की. सत्ता पक्ष की ओर से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद और जय बैजयंत पांडा, जेडीयू के संजय कुमार झा और शिवसेना (शिंदे) के श्रीकांत शिंदे, विपक्ष की ओर से कांग्रेस के शशि थरूर, डीएमके की कनिमोझी करुणानिधि और एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले ने की.
यह भी पढ़ें: वैश्विक मंच पर बेनकाब हुआ PAK, बिलावल के डेलिगेशन से US सांसद बोले- आतंक का सफाया करो, JeM के खिलाफ एक्शन लो
छह डेलिगेशन स्वदेश लौटा, सातवें की वापसी 10 जून को
विदेश दौरे पर गए छह डेलिगेशन पहले ही स्वदेश लौट चुके हैं. रविशंकर प्रसाद, जय बैजयंत पांडा, संजय कुमार झा, श्रीकांत शिंदे, कनिमोझी करुणानिधि, सुप्रिया सुले की अगुवाई वाले डेलिगेशन के विदेश दौरे से लौटने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुलाकात कर दौरे के संबंध में जानकारी भी ली थी. शशि थरूर की अगुवाई में अमेरिका और कैरेबियाई देशों की यात्रा पर गया डेलिगेशन 10 जून की दोपहर वापस लौट रहा है.