scorecardresearch
 

विदेश से लौटे डेलिगेशन से आज PM मोदी करेंगे मुलाकात, डिनर के दौरान होगी खास चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7:30 बजे अपने आधिकारिक आवास पर विदेश से लौटे सांसदों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. ये सांसद ऑपरेशन सिंदूर के तहत विभिन्न देशों में भारत का पक्ष रखकर पाकिस्तान के आतंकवाद को बेनकाब करने के लिए तैनात किए गए थे.

Advertisement
X
पीएम मोदी
पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7:30 बजे अपने आधिकारिक आवास पर उन सांसदों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे, जो ऑपरेशन सिंदूर के तहत विदेशों में भारत का संदेश लेकर गए थे. प्रधानमंत्री इस बैठक में विदेश से लौटे सात प्रमुख सांसदों के प्रतिनिधियों के अनुभव और फीडबैक लेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी सभी सांसदों के लिए डिनर की मेजबानी भी करेंगे.

Advertisement

इस प्रतिनिधिमंडल को खासतौर पर पाकिस्तान में मौजूद आतंकवाद के मुद्दे को दुनिया के सामने बेनकाब करने का टास्क दिया गया था.  सात प्रमुख सांसदों को टीम लीड का टास्क दिया गया था, जिनमें शशि थरूर, कांग्रेस; रविशंकर प्रसाद, भाजपा; संजय कुमार झा, जदयू; बैजयंत पांडा, भाजपा; कनिमोझी करुणानिधि, डीएमके; सुप्रिया सुले, एनसीपी और शिव सेना के श्रीकांत एकनाथ शिंदे शामिल थे.

यह भी पढ़ें: BJP को लोकसभा चुनाव में भले 240 सीटें मिलीं, लेकिन 3 मोर्चे पर मोदी ने दिखाया बहुमत वाला कॉन्फिडेंस

अमेरिका गए सांसदों की अगुवाई कर रहे थे शशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अगुवाई में सांसदों का एक ग्रुप अमेरिका भी गया था. यात्रा के दौरान विभिन्न देशों में भारतीय नजरिए को मजबूती से पेश किया. इन सात प्रमुख सांसदों में कांग्रेस के शशि थरूर के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के सरफराज अहमद, तेलुगुदेसम पार्टी (TDP) के गंटी हरीश मधुर बलयोगी, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शशांक मणि त्रिपाठी, भुवनेश्वर कलिता, शिवसेना के मिलिंद देओरा और बीजेपी के तेजस्वी सुर्या शामिल थे.

Advertisement

अमेरिका के दौर में प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका के उच्च अधिकारियों से मुलाकात की, जिनमें अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और डिप्टी सेक्रेटरी ऑफ स्टेट क्रिस्टोफर लैंडाउ भी शामिल थे. यह विदेश दौरा भारत की वैश्विक स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ अपनी सख्त नीति को दर्शाने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास था. प्रतिनिधिमंडल के साथ पूर्व भारतीय राजदूत टरणजीत संधू भी थे, जिन्होंने विदेश नीति और अमेरिका के साथ संबंधों पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए.

मोदीयह भी पढ़ें: मोदी सरकार के 11 साल, केंद्र के दावों और विपक्ष के आरोपों में कितना दम? अंजना के साथ देखें हल्ला बोल

शशि थरूर का ग्रुप भी आज लौट रहा स्वदेश

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी की बैठक आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को और मजबूती देने के लिए विदेश यात्रा की समीक्षा के साथ नई रणनीतियों पर चर्चा का अवसर होगी. इस अवसर पर सांसद अपने अनुभव साझा करेंगे और विदेशों में मिली प्रतिक्रियाओं को प्रधानमंत्री के सामने पेश करेंगे. इनके अलावा शशि थरूर की अगुवाई वाला प्रतिनिधिमंडल भी आज दोपहर 2:45 बजे देश लौट रहा है, जो बैठक के लिए ताजी जानकारियों के साथ प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी रिपोर्ट पेश करेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement