scorecardresearch
 

पीएम मोदी 2 जुलाई से इन 5 देशों की यात्रा जाएंगे, ब्राजील में BRICS सम्मेलन में भी होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस दौरे की शुरुआत पश्चिमी अफ्रीका से करेंगे. वह 02-03 जुलाई, 2025 को घाना जाएंगे. यह प्रधानमंत्री की घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी. तीन दशक बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री इस अफ्रीकी देश की आधिकारिक यात्रा पर जाएगा.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 से 9 जुलाई तक पांच देशों का दौरा करेंगे, जो उनके कार्यकाल के सबसे लंबे विदेश दौरों में से एक है. पीएम मोदी  घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया जाएंगे. वह 6 और 7 जुलाई को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से शामिल होंगे. ब्रिक्स को सबसे मजबूत, प्रभावशाली नॉन-वेस्ट ब्लॉक में से एक माना जाता है, जो ग्लोबल साउथ का प्रतिनिधित्व करता है. प्रधानमंत्री अपने इस दौरे की शुरुआत पश्चिमी अफ्रीका से करेंगे. वह 02-03 जुलाई, 2025 को घाना जाएंगे. यह प्रधानमंत्री की घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी. तीन दशक बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री इस अफ्रीकी देश की आधिकारिक यात्रा पर जाएगा.

अपनी इस यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी घाना के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. दोनों राष्ट्राध्यक्ष भारत और घाना के बीच मजबूत द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा करेंगे और आर्थिक, ऊर्जा और रक्षा सहयोग तथा विकास सहयोग साझेदारी के माध्यम से इसे बढ़ाने के लिए आगे के अवसरों पर चर्चा करेंगे. पीएम मोदी की यह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने और ECOWAS (पश्चिमी अफ्रीकी राज्यों का आर्थिक समुदाय) और अफ्रीकी संघ के साथ भारत की भागीदारी को मजबूत करने के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करेगी. पीएम घाना से त्रिनिदाद एंड टोबैगो जाएंगे. वह प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के निमंत्रण पर 03 से 04 जुलाई, 2025 तक त्रिनिदाद एंड टोबैगो की आधिकारिक यात्रा करेंगे.

यह भी पढ़ें: नीतीश-मोदी पर हमले से लेकर चुनाव में CM चेहरे तक, देखें तेजस्वी यादव का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

Advertisement

बतौर पीएम त्रिनिदाद & टोबैगो की पहली यात्रा

प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी की त्रिनिदाद एंड टोबैगो की यह पहली यात्रा होगी. वहीं 1999 के बाद से भारत के किसी प्रधानमंत्री की इस कैरिबियन राष्ट्र की यह पहली यात्रा होगी. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी त्रिनिदाद एंड टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे तथा भारत-त्रिनिदाद एंड टोबैगो संबंधों को और मजबूत बनाने पर जोर देंगे. प्रधानमंत्री के त्रिनिदाद एंड टोबैगो की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने की भी उम्मीद है. भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की त्रिनिदाद एंड टोबैगो की यह यात्रा दोनों देशों के बीच गहरे एवं ऐतिहासिक संबंधों को नई गति प्रदान करेगी. 

अर्जेंटीना के दौरे पर भी जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी

अपनी यात्रा के तीसरे चरण में, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के निमंत्रण पर, प्रधानमंत्री मोदी 04-05 जुलाई, 2025 को इस दक्षिण अमेरिकी देश की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति माइली के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसमें चल रहे सहयोग की समीक्षा की जाएगी और रक्षा, कृषि, खनन, तेल और गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश, तथा लोगों के बीच आपसी संबंधों सहित प्रमुख क्षेत्रों में भारत-अर्जेंटीना साझेदारी को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी. प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय यात्रा भारत और अर्जेंटीना के बीच बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: न्यूयॉर्क मेयर कैंडिडेट ममदानी का पुराना वीडियो वायरल, PM मोदी पर कमेंट को लेकर भड़के लोग

ब्राजील की राजकीय यात्रा पर रहेंगे पीएम मोदी

अपने दौरे के चौथे चरण में, ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 5 से 8 जुलाई तक ब्राजील की राजकीय यात्रा पर रहेंगे. यह प्रधानमंत्री की ब्राजील की चौथी यात्रा होगी. ब्रिक्स नेताओं का 17वां शिखर सम्मेलन रियो डी जेनेरियो में आयोजित किया जाएगा. शिखर सम्मेलन के दौरान, प्रधानमंत्री वैश्विक शासन में सुधार, शांति और सुरक्षा, बहुपक्षवाद को मजबूत करना, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जिम्मेदार उपयोग, क्लाइमेट एक्शन, ग्लोबल हेल्थ, आर्थिक और वित्तीय मामलों सहित प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं. ब्राजील की राजकीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ब्रासीलिया जाएंगे, जहां वे राष्ट्रपति लूला के साथ व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच संपर्क सहित आपसी हित के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी को व्यापक बनाने पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे. 

यह भी पढ़ें: 'पीएम मोदी ने मेरा ऑफर माना', ट्रंप ने फिर लिया भारत-PAK जंग रुकवाने का क्रेडिट, किया नया दावा

Advertisement

नामीबिया में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे पीएम मोदी

अपने इस दौरे के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामीबिया के राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवा के निमंत्रण पर, 09 जुलाई को इस अफ्रीकी देश की राजकीय यात्रा पर जाएंगे. यह प्रधानमंत्री मोदी की नामीबिया की पहली यात्रा होगी. अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री राष्ट्रपति नंदी-नदैतवा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. वह नामीबिया के संस्थापक पिता और पहले राष्ट्रपति डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि भी देंगे. पीएम मोदी नामीबिया की संसद को संबोधित कर सकते हैं. उनकी यह यात्रा नामीबिया के साथ भारत के बहुआयामी और गहरे ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूती प्रदान करेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement