प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने बुधवार को राज्यसभा को संबोधित करते हुए राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें स्टार्टअप की तरह पेश किया गया था लेकिन ना तो लिफ्ट हो रहा है, ना लॉन्च हो रहा है.
मोदी ने राहुल गांधी को युवराज बताते हुए कहा कि युवराज को स्टार्ट अप के तौर पर पेश किया गया था लेकिन वह नॉन स्टार्टर में तब्दील हो गए. वह ना तो लिफ्ट हुए और ना ही लॉन्च हो पाए.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच अब बहुत पुरानी हो गई है. हम पार्टी के इस पतन से खुश नहीं हैं और उनके प्रति हमारी पूरी सहानुभूति है.मोदी ने कहा कि कांघेस ने सत्ता के लिए लोकतंत्र का गला घोंट दिया और लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकारों को खारिज किया. कांग्रेस दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के खिलाफ है.
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी राज्यसभा में उनके लंबे भाषण के लिए निशाना साधते हुए कहा कि मुझे तो समझ नहीं आता कि उन्हें इतना बोलने की इजाजत कैसे मिल जाती है. लेकिन फिर मुझे समझ आया कि उनके दो कमांडो जो आमतौर पर यहां होते हैं, वो यहां नहीं हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि PSU का नेट प्रॉफिट का सवा लाख रुपये थे. जो बढ़कर ढाई लाख करोड़ है. हमारे 10 साल में PSU की नेटवर्थ 9.5 लाख करोड़ से बढ़कर 17 लाख करोड़ हो गई है. पीएसयू बंद होने का झूठा प्रचार किया गया. इनका हाथ जहां भी लगता है, उसका डूबना तय हो जाता है. हम मेहनत करके इतनी प्रतिष्ठा बढ़ाई है. बाजार में हवा ऐसी न फैलाइए कि सामान्य निवेशक को नुकसान हो.