
साल 2014 में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले NDA के 30 मई को सत्ता में सात साल पूरे होने जा रहे हैं. हर साल बीजेपी की तरफ से इस तारीख पर बड़े स्तर पर आयोजन किए जाते हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां गिनाई जाती हैं, लेकिन इस साल कोरोना काल में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलने वाला है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से आज शनिवार को बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिख कहा गया है कि कोई भी NDA के 7 साल पूरे होने का जश्न ना मनाएं.
जश्न नहीं योजनाएं शुरू करे सरकारः नड्डा
जेपी नड्डा की तरफ से कहा गया है कि जश्न मनाने के बजाए बीजेपी शासित सभी राज्य ऐसी योजनाओं को शुरू करने की तैयारी करें जिससे उन बच्चों की मदद की जा सके जिन्होंने कोरोना की वजह से अपने माता-पिता खो दिए हैं. पत्र में लिखा गया है कि कोरोना महामारी में केंद्र की मोदी सरकार के 7 साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. इसको लेकर किसी भी प्रकार का कोई कार्यक्रम नहीं किया जाए बल्कि जिन बच्चों के माता- पिता की मृत्यु हुई हैं, उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए योजना बनाएं.
नड्डा की तरफ से यह भी कहा गया कि इस सिलसिले में बहुत जल्द दिशा निर्देश भी जारी किए जाएंगे. ऐसे में कयास तो ये भी लग रहे हैं कि शायद केंद्र अपने स्तर पर किसी योजना की शुरुआत करे और फिर बीजेपी शासित राज्य जल्द उन योजनाओं का लाभ बच्चों तक पहुंचा दें.


क्लिक करें- कोरोनाः विपक्ष पर बरसे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, कहा- टीकाकरण में रोड़े अटका रहा प्रतिपक्ष
'बड़े आयोजन के बजाए सेवाकार्य पर हो जोर'
बीजेपी अध्यक्ष की ओर से भेजे गए पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि कोरोना महामारी की वजह से कई परिवार हमेशा के लिए तबाह हो गए हैं. कई बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है. ऐसे में उनके ऊपर दुखों का ऐसा पहाड़ टूटा है जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है.
अब उनकी उसी मुसीबत और चुनौती को कम करने के लिए नड्डा की तरफ से ठोस योजना की वकालत की गई है. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी बीजेपी शासित राज्य अपने स्तर पर तैयारी करना शुरू कर दें जिससे जब दिशा-निर्देश दिए जाएं तो किसी भी योजना को अमलीजामा पहनाने में ज्यादा समय ना जाए. नड्डा की तरफ से इस बात पर भी जोर दिया गया है कि एनडीए के सात साल पूरे होने पर देश के अलग-अलग कोनों में सेवा कार्यों का आयोजन किया जाएगा. इस महामारी के दौर में जितने लोगों की मदद हो सकेगी, इस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोर रहेगा.