भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है, और जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के भारतीय चौकियों पर एक बार फिर फायरिंग की है. यह लगातार पांचवीं रात है, जब सीमा पर गोलीबारी की घटना हुई. पाकिस्तान की तरफ से चिनाब नदी के पास भारतीय चौकियों को निशाना बनाया गया और 10 से 12 राउंड छोटे हथियारों से फायरिंग की गई.
भारतीय सेना ने इस उकसावे का मजबूती से जवाब दिया. भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी फायरिंग का करारा जवाब दिया, जिससे फिलहाल गोलीबारी रुक गई है. हालात को देखते हुए भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर उच्चस्तरीय चौकसी रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने लगातार किया संघर्ष विराम उल्लंघन, सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
28 अप्रैल को लगातार चौथी बार किया था सीजफायर उल्लंघन
बीती 28 अप्रैल की रात भी पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया था, जो पहलगाम हमले के बाद चौथी घटना थी. मसनल. अप्रैल महीने में पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं बढ़ी हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए की गोलीबारी, एक भारतीय जवान शहीद
पहलगाम हमले के बाद भारत का जवाबी एक्शन
पाहलगाम हमलों के बाद, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई जवाबी कार्रवाई की है. इसमें सिंधु जल संधि को रद्द करना, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करना, राजनयिक मिशनों को कम करना और अटारी और ऑक्टरोई बॉर्डर पॉइंट्स को बंद करना शामिल है. इसके साथ ही, बॉर्डर पर सेना की तैनाती को भी मजबूत किया गया है, जिससे भविष्य में ऐसे किसी भी उकसावे से निपटा जा सके.