scorecardresearch
 
Advertisement

Pahalgam Attack LIVE Updates: पाकिस्तान ने खोला अटारी-वाघा बॉर्डर का गेट, भारत से PAK नागरिकों की शुरू हुई वापसी

aajtak.in | नई दिल्ली | 02 मई 2025, 1:30 PM IST

पाकिस्तान ने बीती रात LoC पर लगातार आठवें दिन सीजफायर तोड़ा है. वहीं, NIA के डीजी श्रीनगर में मौजूद हैं. डीजी एनआईए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं, जो प्रारंभिक हमलों की जांच से जुड़े हुए हैं. गुरुवार को डीजी पहलगाम के बैरसन वैली में 3 घंटे तक मौजूद थे. डीजी ने खुद बैरसन वैली पहुंचकर जांच पड़ताल की.

अटारी-वाघा बॉर्डर पर नागरिक अटारी-वाघा बॉर्डर पर नागरिक

Pahalgam Attack LIVE Updates: जम्मू-कश्मीर में पहलगाम हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. दोनों देशों के द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ कई तरह के फैसले लिए गए हैं. वहीं, नेताओं की तरफ से बयानबाजी भी हो रही है. पाकिस्तान के आर्मी चीफ और बिलावल भुट्टो की तरफ से लगातार उकवासे भरे बयान जारी हैं. इसके साथ ही PoK और जम्मू-कश्मीर से भी तनावपूर्ण खबरें आ रही हैं. पाकिस्तान ने बीती रात LoC पर लगातार आठवें दिन सीजफायर तोड़ा है. वहीं, NIA के डीजी श्रीनगर में मौजूद हैं.

पहलगाम हमले के बाद अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थन करना जारी रखा, जबकि उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सहित टॉप अधिकारियों ने नई दिल्ली के समर्थन में बात की. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा की और जिम्मेदार लोगों के लिए न्याय की मांग की. रुबियो ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ सहयोग करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता की पुष्टि की और पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर दुख जताया.

गुरुवार को ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ से बात की, इस दौरान कथित तौर पर उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत के साथ एकजुटता में खड़ा है और भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है. पहलगाम हमले से लेटेस्ट अपडेट्स पढ़ने के लिए ये पेज फॉलो करें...

1:30 PM (8 महीने पहले)

Pahalgam Attack LIVE Updates: फिर बैसरन घाटी पहुंची एनआईए की टीम

Posted by :- Sakib

NIA की टीम एक बार फिर बैसरन घाटी पहुंची है. कई अन्य जांच उपकरणों के साथ टीम ATV पर सवार होकर बेसरन घाटी पहुंची है. एनआईए के डीजी मौजूदा वक्त में श्रीनगर में मौजूद हैं. एनआईए बैसरन इलाके में फिर से थ्री डी मैपिंग कर रही है. NIA की टीम के साथ जो उपकरण मौजूद हैं, उसके जरिए आस पास के जंगलों में सर्च अभियान भी चलाया जाएगा.

(इनपुट- अरविंद ओझा)

11:40 AM (8 महीने पहले)

Pahalgam Attack LIVE Updates: पहलगाम हमले के बाद अब तक 911 पाकिस्तानी नागरिकों ने छोड़ा भारत

Posted by :- Sakib

भारत वीजा रद्द करने के ऐलान के बाद से, बुधवार को अटारी-वाघा सीमा के जरिए 125 पाकिस्तानी नागरिक देश छोड़कर गए, जिससे सात दिनों में भारत से जाने वालों की तादाद 911 हो गई है. इस बीच, पाकिस्तानी वीज़ा रखने वाले 15 भारतीय नागरिक भी सीमा पार कर गए, जिससे ऐसे लोगों की कुल ताताद 23 हो गई.

यह भी पढ़ें: 'आतंकियों को पालना... ये कोई सीक्रेट नहीं', पाकिस्तान के डर्टी वर्क पर बिलावल भुट्टो का कुबूलनामा

11:19 AM (8 महीने पहले)

Pahalgam Attack LIVE Updates: खोला गया अटारी बॉर्डर का गेट, वापस भेजे जा रहे पाकिस्तानी नागरिक

Posted by :- Sakib

पाकिस्तान ने शुक्रवार को अटारी-वाघा बॉर्डर के गेट फिर से खोल दिए, जिससे भारत में फंसे अपने नागरिकों की वापसी की अनुमति मिल गई, क्योंकि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर भारत सरकार ने उनके शॉर्ट टर्म वीजा रद्द कर दिया था. गेट खोलने का कदम इस्लामाबाद की ओर से करीब 24 घंटे की चुप्पी के बाद उठाया गया, जिस दौरान कई पाकिस्तानी नागरिक भारतीय धरती पर अधर में लटके रहे, जबकि नई दिल्ली उनकी वापसी की सुविधा देने के लिए तैयार थी. 

गुरुवार को बॉर्डर बंद रहा, जिससे कई पाकिस्तानी नागरिक भारतीय बॉर्डर के अंदर फंस गए. यह ऐसे वक्त में हुआ है, जब 22 अप्रैल के नरसंहार के बाद भारत ने सभी वीजाधारक पाकिस्तानी नागरिकों से देश छोड़ने को कहा था, जिसके बाद एक सप्ताह तक सीमा पार अफरा-तफरी मची रही.

भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों वापस उनके वतन भेजे जाने की प्रक्रिया जारी है. पाकिस्तान ने आज फिर से अटारी बॉर्डर का गेट खोल दिया है. पाकिस्तानी नागरिक अपने वतन वापस जाने लगे हैं. पाकिस्तानी पासपोर्ट लिए हुए लोग इमिग्रेशन काउंटर की ओर जा रहे हैं. गुरुवार को ये नागरिक पूरे दिन फंसे थे. भारतीय पासपोर्ट धारकों को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं मिली है, भले ही उनकी शादी किसी पाकिस्तानी नागरिक से क्यों ना हुई हो. पाकिस्तान में विवाहित भारतीय लड़की नमरा अभी भी बॉर्डर पर इंतजार कर रही है क्योंकि अभी तक केवल पाकिस्तानी नागरिकों को ही अनुमति दी गई है.

(रिपोर्ट- असीम बस्सी)

11:18 AM (8 महीने पहले)

Pahalgam Attack news LIVE Updates: जांच अधिकारियों के साथ NIA डीजी की समीक्षा बैठक

Posted by :- Sakib

गुरुवार को एनआईए के डीजी श्रीनगर पहुंचे थे. आज उनका दूसरा दिन है, वे अभी श्रीनगर में ही मौजूद हैं. डीजी एनआईए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं, जो प्रारंभिक हमलों की जांच से जुड़े हुए हैं. गुरुवार को डीजी पहलगाम के बैरसन वैली में 3 घंटे तक मौजूद थे. डीजी ने खुद बैरसन वैली पहुंचकर जांच पड़ताल की.

 
Advertisement
Advertisement