scorecardresearch
 

OPSC Medical Officer Recruitment: असिस्टेंट सर्जन पद पर 2,452 भर्तियां, 25 मार्च तक करें आवेदन

मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट सर्जन) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ओडिशा पब्लिक सर्विस एग्जामिनेशन (OPSC) द्वारा 26 फरवरी, 2021 से शुरु कर दिए गए हैं. ओपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मार्च है. आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी जानने के लिए पढ़ें.

Advertisement
X
ओडिशा लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्तियां
ओडिशा लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्तियां
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओडिशा लोक सेवा आयोग ने निकाली वैकेंसी
  • असिस्टेंट सर्जन पद पर होंगी 2,452 भर्तियां
  • आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 मार्च

मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट सर्जन) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) द्वारा 26 फरवरी, 2021 से शुरु कर दिए गए हैं. ओपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मार्च है, जबकि पंजीकृत ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 6 अप्रैल है. उम्मीदवार ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.opsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

कितने पदों पर की जाएगी भर्ती
कुल 2,452 भर्तियां की जाएंगी. जिसमें से 633 पद अनारक्षित श्रेणियों के लिए हैं, जबकि बाकी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हैं.

आयु सीमा 
आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए, जबकि 32 वर्ष तय की गई है. एससी, एसटी, एसईबीसी, महिलाओं और पूर्व सैनिकों के लिए - ऊपरी आयु सीमा में पांच साल की छूट है. 

शैक्षणिक योग्यता
फॉर्म भरने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से MBBS या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. उनके पास ओडिशा मेडिकल पंजीकरण अधिनियम, 1961 के तहत एक वैध पंजीकरण प्रमाणपत्र होना चाहिए.

चयन का तरीका
उम्मीदवारों का चयनक लिखित परीक्षा जो कटक / भुवनेश्वर में आयोजित की जाएगी.  कैरियर मार्किंग के आधार पर उम्मीदवारों का चयन ओपीएससी द्वारा किया जाएगा.

Advertisement

कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.opsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement