scorecardresearch
 

जरनैल सिंह भिंडरावाले का अंत, स्वर्ण मंदिर पर दागे गए थे तोपों के गोले... ऑपरेशन ब्लू स्टार की पूरी कहानी

ऑपरेशन ब्लू स्टार 39 साल पहले घटा वो स्याह सच है, जिसने पूरे भारत को झकझोर कर रख दिया था. जरनैल सिंह भिंडरावाले की मौत के साथ ऑपरेशन ब्लू स्टार सफल रहा था लेकिन उसकी बड़ी कीमत आगे चलकर देश को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शहादत के रूप में चुकानी पड़ी थी. जानिए 4 दशक पहले आखिर हुआ क्या था.

Advertisement
X
39 साल पहले आज के ही दिन किया गया था ऑपरेशन ब्लू स्टार (फाइल फोटो)
39 साल पहले आज के ही दिन किया गया था ऑपरेशन ब्लू स्टार (फाइल फोटो)

साल था 1971. उस समय पाकिस्तान का हिस्सा रहे पूर्वी पाकिस्तान में संघर्ष शुरू हो चुका था. इस इलाके में मुक्ति वाहिनी मुल्क की आजादी के लिए जूझ रही थी, लेकिन उसे मजबूत बनाने के लिए सैन्य प्रशिक्षण जरूरी था. ये काम बहुत गुपचुप तरीके से होना था और इसके लिए सैम मानेक शॉ ( भारतीय सेना के प्रमुख), रॉ के चीफ आर एन काव ने दिल्ली में एक गुप्त मीटिंग रखी. इसी मीटिंग में 'उन्हें' खास तौर पर बुलाया गया था. 

किसे बुलाया गया था दिल्ली? 
पांच फुट आठ इंच हाइट, दुबला, लेकिन गठा हुआ स्वस्थ शरीर, लंबे चेहरे पर बढ़ी हुई दाढ़ी और व्यक्तित्व में अलग ही नजर आती थी बौद्धिकता. वो आए तो उनसे कहा गया कि अगरतला चले जाइए और मुक्ति वाहिनी का प्रशिक्षण संभालिए. इस प्रशिक्षण का नतीजा आज पाकिस्तान से अलग होकर बने बांग्लादेश के तौर पर सामने आया था. काम के प्रति यह सिख इतना जिम्मेदार था कि पहचान सामने नहीं आए इसलिए उसने अपने केश कटा लिए थे और बेग नाम रख लिया था, जबकि इस शख्स का असली नाम था ब्रिगेडियर शाबेग सिंह. 

कहानी ऑपरेशन ब्लू स्टार की
ये कहानी ब्रिगेडर शाहबेग सिंह की नहीं है, कहानी मुक्ति वाहिनी के संघर्ष की भी नहीं है और बांग्लादेश बनने की भी नहीं. ये कहानी उस दुखद घटना की है, जिसने पंजाब  में उथल-पुथल मचा दी, जिसने कई निर्दोषों की जान ली, कत्लोगारत ऐसा मचा कि जिसका जिक्र आज भी हो जाए तो सत्ता की जमीन पर जलजला आ जाता है. ये कहानी है ऑपरेशन ब्लू स्टार की जो आज से 39 साल पहले हुआ. उस रोज अमृतसर के हरमंदर साहब (स्वर्ण मंदिर) प्रांगण में जो वाकया हुआ था वो आजादी के बाद भारतीय इतिहास के सबसे सियाह पन्ने के रूप में आज भी दर्ज है.  

Advertisement

ऑपरेशन में शहीद हुए थे 83 जवान
मुक्ति वाहिनी के प्रशिक्षण और ऑपरेशन ब्लू स्टार में कॉमन जानते हैं क्या था? इन दोनों में कॉमन थे ब्रिगेडियर शाबेग सिंह, क्योंकि ऑपरेशन ब्लू स्टार के खलनायक रहे जरनैल सिंह भिंडरावाला ने सरकार के खिलाफ अपनी एक आर्मी ही खड़ी कर ली थी और उसे ब्रिगेडियर शाबेग सिंह ने ही सैन्य प्रशिक्षण दिया था. जिसका नतीजा यह हुआ कि भारतीय सेना के 83 जवान शहीद हुए थे और 248 घायल हो गए थे.

1 जून से 8 जून 1984 तक चला था ऑपरेशन ब्लू स्टार
आज इसी ऑपरेशन ब्लू स्टार के स्याह पन्नों को फिर से पलटने का दिन है.  1 जून से 8 जून 1984 तक चला ये ऑपरेशन ऐसी घटना थी जिसने पूरे भारत को झखझोर कर रख दिया था. जरनैल सिंह भिंडरावाले की मौत के साथ ऑपरेशन ब्लू स्टार सफल रहा था लेकिन उसकी बड़ी कीमत आगे चलकर देश को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शहादत के रूप में चुकानी पड़ी थी.

पंजाब के अशांत होने की यह कहानी कोई एक दिन में नहीं शुरू हो गई थी. इसके केंद्र में जरनैल सिंह भिंडरावाले था जरूर, लेकिन शुरुआत सत्ता की उस महत्वाकांक्षा की वजह से हुई थी, जिसमें जहर की काट जहर से की जाती है. कांग्रेस ने यही किया और ये कांग्रेस को इतना भारी पड़ा कि इसकी कीमत देश को चुकानी पड़ी.

Advertisement

यह भी पढ़िएः क्या है ऑपरेशन ब्लू स्टार?

...मगर कांग्रेस ने ऐसा किया क्यों?
कहानी शुरू होती है आजादी के भी लगभग 25 साल पहले से. साल 1920 में शिरोमणि अकाली दल नाम का एक संगठन बना. खुद को सिखों का प्रतिनिधि मानने वाला ये संगठन मानता था कि सिखों का अपना देश होना चाहिए. साल 1930 में ऐसा लगने लगा था कि अंग्रेज भारत से चले जाएंगे तो पंजाब में भीतर ही भीतर ऐसी जनभावनाएं बनने-बनाए जाने लगी कि सिखों के लिए सिख होम लैंड होना चाहिए. 

इस बात को मुखर रूप से कहने का मौका मिला साल 1940 में. 1940 में लाहौर रेजोलुशन पास हुआ. जिसमें मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान बनाने की मांग उठाई. मौका देखकर अकाली दल ने भी सिखों के लिए अलग देश की मांग उठाना शुरू कर दिया. इस वाकए को मशहूर लेखक खुशवंत सिंह ने अपनी किताब 'सिखों का इतिहास' में बारीकी से दर्ज किया है. 'वह लिखते हैं कि सिख मानने लगे थे कि अंग्रेजों के बाद पंजाब पर सिर्फ उनका हक है.'

खैर, बात आई गई हो गई. 1947 में देश आजाद हुआ और पंजाब के दो टुकड़े हो गए. बड़ा हिस्सा पाकिस्तान के साथ चला गया और खून-खराबा हुआ सो अलग. बड़ी संख्या में सिख, हिंदू और सिंधी पाकिस्तान से भारत आ गए और पंजाबियों को अपनी संस्कृति और भाषा के वजूद की चिंता सताने लगी.

Advertisement

एक बार फिर से ये मांग उठी, लेकिन इस बार मांग धार्मिक आधार पर नहीं भाषाई आधार पर की गई थी. 1953 में आंध्र प्रदेश भाषा के आधार पर गठित होने वाला पहला राज्य बना था. अकाली दल ने दांव देखा और  ‘पंजाबी भाषा’ बोलने वालों के लिए अलग राज्य की मांग कर दी. इस स्ट्रेटेजी को बड़ी सफलता मिली जब 1 नवंबर, 1966 में उस वक्त के पंजाब को भाषा के आधार पर विभाजित करके पंजाब एवं हरियाणा का गठन किया गया. एक तरीके से यहां सिखों की मांग पूरी हो गई थी, लेकिन अभी देश को बहुत कुछ देखना बाकी था. 

इसके पहले के पंजाब में पंजाब का मौजूदा हिस्सा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और राजधानी दिल्ली भी शामिल थी. ऐसे में सिखों की संख्या हिंदुओं के मुकाबले कम थी. सिखों का मानना था कि पंजाब के संसाधनों पर पहले पंजाबियों का हक है. ऐसे में देश में बनने वाले बांध और नहरों पर उन्हें ज्यादा हक और स्वायत्ता दी जानी चाहिए. इस विभाजन के बाद भी कसक कुछ बाकी थी. कुछ नहीं, पूरी ही मान लें. 4 साल बाद ही इस मांग का दूसरा स्वरूप देखने को मिला. साल था 1970.

What happened during 1984 Operation Blue Star?

यहां से उठी खलिस्तान की मांग
पंजाब विधानसभा में एक समय डिप्टी स्पीकर थे जगजीत सिंह चौहान. 1967 में हुए चुनावों में अकाली दल ने मांग उठाई थी कि पंजाब को जम्मू-कश्मीर की तरह धारा 370 के तहत विशेष दर्जा दिया जाए. इन चुनावों में अकाली दल को जीत मिली और यहीं से कांग्रेस और अकाली दल आमने-सामने आ गए. जगजीत सिंह चौहान चुनाव हारने के बाद 1969 में ब्रिटेन चले गए और साल 1970 में यहां से खलिस्तान के लिए अभियान चलाना शुरू कर दिया. साल 1971 में चौहान ने न्यू यॉर्क टाइम्स में एक विज्ञापन दिया और दुनियाभर के सिखों से खलिस्तान के लिए मदद मांगी. साल 1971 से इमरजेंसी के बीच और फिर 1980 तक चौहान ने खलिस्तान की मांग का खूब प्रचार किया. इसी साल जगजीत सिंह चौहान ने खालिस्तान के अलग देश के रूप में गठन का ऐलान कर दिया और वहीं पर मुद्रा भी जारी कर दी. हालांकि अकाली दल ने कभी भी अलग खालिस्तान की मांग नहीं की थी, अकाली दल स्वायत्ता चाहता था लेकिन अलग देश की मांग उसने कभी नहीं की थी.  

Advertisement

1973 का आनंदपुर साहिब प्रस्ताव और वो सात मांगें
इधर, दूसरी तरफ भारत में अकाली दल और कांग्रेस अभी भी आमने-सामने थे. विरोध के सुर तेज-धीमे होते रहे, लेकिन साल 1973 में जो हुआ वह आगे जाकर शोर बनने वाला था. आनंदपुर साहिब में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई और इसमें एक प्रस्ताव पारित किया गया. कहा गया कि केंद्र सरकार को राज्यों के काम में ज्यादा हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए और साथ ही सरकार फेडेरल स्ट्रक्चर के तौर पर राज्यों को पूरी ताकत दे दे. 

अकाली दल के आनंदपुर प्रस्ताव में सात बातें महत्वपूर्ण थीं. 
पहला चंडीगढ़ को पंजाब को दे दिया जाए. 
हरियाणा के पंजाबी बोले जाने वाले कुछ इलाकों को पंजाब में शामिल किया जाए. 
मौजूदा संविधान के अंतर्गत राज्यों को और अधिक अधिकार दिए जाएं. राज्यों के काम में केंद्र के दखल को कम किया जाए. 
पंजाब में औद्योगीकरण और लैंड रिफॉर्म हो. कमजोर तबके के लोगों के हितों का ख्याल रखा जाए.
अखिल भारतीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी का गठन 
पंजाब के बाहर अल्पसंख्यकों सिखों के अधिकारों की रक्षा. 
फौज में सिखों की भर्ती ज्यादा संख्या में होनी चाहिए और मौजूदा कोटा सिस्टम को खत्म किया जाए.

From the India Today archives: The untold story before Operation Bluestar - India  Today

1973 में ये प्रस्ताव रखा जरूर गया, लेकिन लागू नहीं हुआ. इसकी सातों मांगें हवा में गूंजती रहीं. ये सात प्रस्ताव भी ऑपरेशन ब्लू स्टार की नींव के पत्थर ही थे, जिन्होंने आगे के सालों में बड़ी भूमिका निभाई थी. 

Advertisement

...और इसी बीच सामने आया भिंडरावाले
जरनैल सिंह भिंडरावाले का उदय इसी 71 से लेकर 1980 वाले साल के बीच ही हुआ था. शुरुआत में वह महज एक धार्मिक नेता था. जरनैल सिंह भिंडरावाले को 1977 सिखों की धर्म प्रचार की प्रमुख शाखा दमदमी टकसाल का मुखिया नियुक्त किया गया था. इस कहानी से एक और खूनी कहानी नत्थी है. कहानी भिंडरावाले और निरंकारियो के टकराव की. असल में, पारंपरिक रूप से सिखों का मानना है कि दशम गुरु, गोबिंद सिंह के बाद गुरु ग्रंथ साहब ही आखिरी गुरु हैं और अनंत काल तक बने रहेंगे. निरंकारी सिख इस बात को नहीं मानते हैं. ऐसे में 1978 में वैशाखी के दिन सिखों और निरंकारी सिखों के बीच खूनी झड़प हो गई. इस घटना में 13 निरंकारी मारे गए. भिंडरावाले के लोगों पर प्रभाव का यह पहला सामने आया मामला था और कांग्रेस की नजर इस पर पड़ चुकी थी. 

इमरजेंसी लगाने के कारण कांग्रेस की देशभर में किरकिरी हुई थी. देश में जनता पार्टी की सरकार बनी थी तो पंजाब की बागडोर अकाली दल के हाथ आ गई थी. कांग्रेस को अकाली दल के इसी काट की जरूरत थी. जिसकी खोजबीन वह बीते कई सालों में कर रही थी और आपातकाल के बाद इसकी जरूरत ज्यादा ही हो गई थी. वही जहर से जहर को काटने वाली बात जिसका जिक्र ऊपर किया गया था. 

Advertisement

इस वाकये को वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर ने अपनी किताब ‘ट्रेजेडी ऑफ पंजाब’ में बहुत तफसील से बयान किया है. वह लिखते हैं 'पंजाब की कमान संजय गांधी के हाथ में थी.यहां परंपरागत सिख धड़ा अकाली दल के समर्थन में था. ऐसे में उनका सुझाव था कि किसी ऐसे व्यक्ति को अकाली दल के सामने खड़ा किया जाए जो सिखों में खासी पकड़ रखता हो.' ऐसा ही सुझाव पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ज्ञानी जैल सिंह ने भी दिया था. ऐसे व्यक्ति की तलाश भिंडरावाले पर आकर खत्म हुई थी. कांग्रेस पर आरोप लगते हैं कि उसने भिंडरावाले को पंजाब की धार्मिक राजनीति में बढ़ावा देने के लिए हर तरह की मदद की. भिंडरावाले ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी में अपने उम्मीदवार खड़े करने शुरू किए. उन उम्मीदवारों का कांग्रेस ने समर्थन किया. जनवरी 1980 तक इंदिरा की सत्ता में वापसी हो चुकी थी. इस चुनाव के दौरान भिंडरांवाले ने कांग्रेस के लिए जमकर प्रचार किया था. 

Sukhbir Badal remembers Operation Blue Star: I can never forget the butchery

यह भी पढ़िएः ऑपरेशन ब्लूस्टार की अनकही: इंदिरा गांधी ने कहा था- हे भगवान!

दरबारा सिंह बने थे पंजाब के नए सीएम 
जनता पार्टी की सरकार के गिरने के बाद 1980 में फिर से चुनाव हुए तब पंजाब में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनी. ऐसे में दरबारा सिंह मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने कहा कि भिंडरावाले को रोका जाए और दबाया जाए लेकिन कांग्रेस नेतृत्व इसके पक्ष में नहीं था. 1980 में ही 1977 वाले बैसाखी झगड़े को लेकर फैसला आया और गुरबचन सिंह रिहा हो गए. भिंडरावाले बौखला उठा और अकाली दल के खिलाफ मुखर विरोधी हो गया. दो महीने बाद ही निरंकारी बाबा गुरबचन सिंह की दिल्ली में हत्या हो गई और भिंडरावाले व उसके समर्थकों पर इसका आरोप लगा. यह मामला जोर-शोर से उठा ही था कि भाषा का मुद्दा एक बार फिर गहराने लगा. 1981 में जनगणना के दौरान यह इतना अहम मुद्दा बना कि हिंदी के आगे पंजाबी के पिछड़ने का डर सिखों को सताने लगा. पंजाब केसरी ने अपने लेखों में लिखा कि पंजाब में रहने वाले हिंदू हिंदी को अपनी मातृभाषा बताएं न कि पंजाबी को. नतीजा, पंजाब केसरी के मालिक लाला जगत नारायण की हत्या हो गई. 

दो दिन की गिरफ्तारी और बड़ा हो गया भिंडरावाले का कद
इस मामले में भिंडरावाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन राज्य में गिरफ्तारी के विरोध में हिंसा शुरु होने के कुछ दिन बाद भिंडरावाले को छोड़ दिया गया. लेकिन इस घटना के बाद भिंडरावाले का कद अचानक से सिख राजनीति में बहुत बड़ा हो गया. एक बार भिंडरावाले ने ऐसा कहा भी था कि 'जो काम मैं सालों में नहीं कर पाया वो दो दिन जेल में रहने से पूरा हो गया.'

1982 में साथ आए भिंडरावाले और अकाली
भाषा का मुद्दा और सिखजन हिताय वाला मामला इतना बड़ा हो गया कि धुर विरोधी भिंडरावाले और अकाली दल एक साथ हो गए. इस तरह इनका विरोधी एक रह गया वह थी कांग्रेस. अकाली दल के संत हरचंद सिंह लोंगोवाल और भिंडरावाले के बीच सहमति के बाद धर्मयुद्ध मोर्चा की शुरुआत हुई, जिसका मुख्य उद्देश्य 1973 के आनंदपुर साहब प्रस्ताव की मांगों को पूरा करवाना था. ऊपर आपको बताया गया है कि वो सात प्रस्ताव जो ऑपरेशन ब्लू स्टार वाली घटना की नींव थे.  

अब कुल मिलाकर बात ये थी कि पंजाब की हालत बद से बदतर होती जा रही थी. भिंडरांवाले ने गोल्डन टेम्पल को अपना ठिकाना बना लिया. वहां से आदेश जारी किए जाने लगे. कांग्रेस सरकार ने इस आंदोलन को रोकने की पुरजोर कोशिश की. इस दौरान तकरीबन 100 लोगों की जान चली गई. तकरीबन 30 हजार लोगों को इस दौरान गिरफ्तार किया गया.अपनी बात मनवाने के लिए इस मोर्चे ने 1982 में दिल्ली में होने वाले नौवें एशियाई खेलों के आयोजन में व्यवधान डालने की योजना बनाई थी. ऐसे में पंजाब से हरियाणा और दिल्ली की ओर आने वाले सभी सिखों की तलाशी ली जाने लगी. इस दौरान रिटायर्ड सैन्य अधिकारियों की भी तलाशी ली गई. चुन-चुन कर तलाशी लिए जाने की वजह से सिखों में नाराजगी हो गई.

From the India Today archives: The untold story before Operation Bluestar - India  Today

साल 1983, जब स्वर्ण मंदिर की सीढ़ियों पर बहा खून
1983 में धर्मयुद्ध मोर्चा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने वाले आईपीएस अधिकारी एएस अटवाल की स्वर्ण मंदिर की सीढ़ियों के पास हत्या कर दी गई. पुलिस के अंदर भिंडरेवाले का इतना खौफ था कि अपने अधिकारी की लाश उठाने 2 घंटे तक कोई पुलिसकर्मी उनके पास नहीं पहुंचा. इसके बाद पंजाब में हिंदू और पंजाबियों के बीच विवाद पैदा हो गया. अक्टूबर 1983 में एक बस में सवार 6 हिंदुओं की हत्या कर दी गई. इसके बाद पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया. सीएम दरबारा सिंह की सरकार को इंदिरा गाधी ने बर्खास्त कर दिया.

भिंडरावाले ने किया अकाल तख्त पर कब्जा
दूसरी ओर भिंडरावाले और उनके समर्थकों ने हरमंदर साहब परिसर के अंदर हथियार इकट्ठे करना शुरू कर दिए. बड़ी मात्रा में वहां हथियार आता था. 15 दिसंबर, 1983 को भिंडरावाले ने अपने समर्थकों के साथ अकाल तख्त पर कब्जा जमा लिया. इसके बाद इंदिरा गांधी ने भिंडरावाले के सामने बातचीत का प्रस्ताव रखा. अकाली गुट ने तो सरकार का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया लेकिन भिंडरावाले ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. भिंडरावाले ने अकालियों पर राजनीतिक ताकत हासिल करने की महत्वकांक्षा का आरोप लगाया. कहा, 'मुझे भारत सरकार का प्रस्ताव स्वीकार नहीं है.'

तारीख 1 जून 1984... शुरू हुआ ऑपरेशन ब्लू स्टार
लगातार हमले को बढ़ता देखते हुए 1 जून, 1984 पूरे पंजाब में कर्फ्यू लगा दिया. ऑपरेशन ब्लू स्टार से पहले पांच महीने में तकरीबन 300 लोगों की जान जा चुकी थी.  ऐसे में भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाने से पहले पंजाब में बड़ी पाबंदियां लगाईं. रेल, वायु और सड़क मार्ग बंद कर दिए गए. किसी भी तरह के संदेश भेजने पर रोक लग गई. सेना और अर्ध सैन्य बलों ने सारा नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया और पत्रकारों को भी अमृतसर छोड़ने के लिए कह दिया गया. 1 जून को इंदिरा गांधी ने रेडियो पर अपना भाषण दिया और बातचीत का रास्ता खुले होने की बात कही.

3 जून को सिक्खों के पांचवें गुरु अंगद देव का शहीदी दिवस था. उस दिन स्वर्ण मंदिर में रोज की अपेक्षा ज्यादा श्रद्धालु मत्था टेकने आए थे. पुलिस और सरकारी तंत्र लोगों को मंदिर से वापस जाने के लिए कह रहा था, लेकिन भिंडरावाले के समर्थकों ने श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर से बाहर नहीं निकलने दिया. इरादा था कि उन्हें सरकारी कार्रवाई के आगे ढाल बनाया जाएगा.

These 5 books tell you what Operation Bluestar was really all about - India  Today 

प्रशिक्षित थे भिंडरावाले के समर्थक
भिंडरावाले के समर्थकों को हथियार चलाने और सैन्य बलों का सामना करने का प्रशिक्षण ब्रिगेडियर शाहबेग सिंह ने दिया था. इस कहानी की शुरुआत ही ब्रिगेडियर शाहबेग सिंह के नाम से हुई है. शाहबेग ने ही बांग्लादेश की मुक्ति वाहिनी के लोगों को पाकिस्तानी सेना का सामना करने के लिए प्रशिक्षित किया था. उनका ये अनुभव यहां काम आया था. लेकिन, सवाल उठता है कि शाहबेग ने ऐसा क्यों किया. जब 1971 के युद्ध में उनकी बहादुरी और देशभक्ति की मिसाल दी जाती है तो वह 1984 में देशविरोधी बनकर कैसे सामने आए? 

इस सवाल के जवाब में एक और कहानी
बांग्लादेश बनने के समय में ब्रिगेडियर शाहबेग सिंह की सेवाओं के लिए भारत सरकार ने उनको परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया था. इससे पहले उन्हें अति विशिष्ट सेवा मेडल मिल चुका था. लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ? रिटायरमेंट से पहले शाहबेग यूपी के बरेली में पोस्टेड थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक,  वहां एक ऑडिट रिपोर्ट में वित्तीय अनियमितता सामने आई थी, शाहबेग इसकी जांच कर रहे थे. इसी बीच रिटायरमेंट से सिर्फ एक दिन पहले उन्हें बिना किसी मुक़दमे या कोर्ट मार्शल के नौकरी से बर्ख़ास्त कर दिया गया. उनकी पेंशन भी रोक दी गई और भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए गए. उन पर अपना मकान बनवाने में अपनी आय के स्रोत से कहीं अधिक धन लगाने का आरोप भी लगाया गया.

'अमृतसर मिसिज़ गांधीज़ लास्ट बैटल' लिखने वाले पत्रकार सतीश जैकब ने किताब में शाहबेग के प्रशिक्षण का जिक्र भी किया है. उनके मुताबिक, 'सरकार के इस क़दम ने शाहबेग सिंह को सरकार विरोधी बना दिया. हालांकि अदालत ने उनके खिलाफ लगे आरोपों को गलत पाया लेकिन इसके बावजूद सरकार के प्रति उनके रवैये में कोई बदलाव नहीं आया.वह भिंडरावाले के करीबी बन गए और फिर उन्होंने स्वर्ण मंदिर में भिंडरावाले के लिए वह सब कुछ किया, जो ऑपरेशन ब्लू स्टार में भारतीय सेना के लिए मुसीबत बन सकता था, बल्कि बना भी. शाहबेग के ही प्रशिक्षण का नतीजा था कि चरमपंथियों ने अपने हथियार जमीन से कुछ ही ऊंचे रखे. मकसद, आगे बढ़ने वाले सैनिकों के पैर में गोली लगे. इस तरह भारतीय सेना के पास रेंग कर आगे बढ़ने का विकल्प ही खत्म हो गया, क्योंकि इसका मतलब था, सीधे सिर में गोली और फिर मौत. 

34 years of Operation Blue Star | IN PICS

कुलदीप सिंह बरार संभाल रहे थे ऑपरेशन की कमान
इस ऑपरेशन की कमान मेजर जनरल कुलदीप सिंह बरार को सौंपी गई थी. 5 जून की शाम दोनों पक्षों के बीच मुख्य लड़ाई शुरू हुई. सेना को पहले से ही ये निर्देश दिए गए थे कि हरमंदिर साहब को किसी तरह की क्षति नहीं पहुंचनी चाहिए. शुरुआत में सेना को इस बात का अंदाजा नहीं था की आतंकियों के पास आधुनिक हथियार हैं. उनके पास एंटी टैंक गन, रॉकेट लॉन्चर, मशीन गन थी. और वो सही पोजीशन पर घात लगाए बैठे थे.

जब शुरुआत में ज्यादा संख्या में सैनिक घायल हुए तो मेजर बरार ने अपनी स्ट्रैटजी बदल दी और अकाल तख्त पर हमले के लिए टैंक मंगा लिए. इन टैंक का उपयोग रात में रोशनी करके भिंडरावाले और उसके समर्थकों पर निशाना लगाना था, लेकिन जब बात इससे भी नहीं बनी तो अकाल तख्त के ऊपर टैंक से गोले दागे गए और इस दौरान भिंडरावाले की मौत हो गई. जांच में सामने आया था कि टैंक से अकाल तख्त के ऊपर 80 से ज्यादा गोले दागे गए थे.

34 years of Operation Blue Star | IN PICS

सेना के 83 जवान ऑपरेशन में हुए थे शहीद  
हमले के दौरान अकाल तख्त और पुस्तकालय को बड़ा नुकसान पहुंचा था. मिशन के पूरा होने के बाद जब स्वर्ण मंदिर परिसर की जांच की गई तो बड़ी मात्रा में पर वहीं हथियार मिले थे. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान भारतीय सेना के 83 जवान शहीद हुए थे. वहीं 248 घायल हुए थे. जबकि इस दौरान 500 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे जिसमें भिंडरावाले भी शामिल था. ब्रिगेडियर शाहबेग सिंह भी मारे गए थे.

ये घटना अब इतिहास बन चुकी है, खून से सना इतिहास... इसमें दोषी कौन यह कहना अगर मुश्किल नहीं तो आसान भी नहीं, लेकिन ये सबसे स्पष्ट सच है कि 1981 से 84 के बीच और इस मामले से जुड़ी हर घटना में निर्दोष अधिक मरे. पंजाब को शांति पाने में 10 साल लग गए. लेकिन खलिस्तान की मांग जब-तब इस शांति को भंग करने की कोशिश करती रहती है.

Advertisement
Advertisement