scorecardresearch
 

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का एक साल, 7 सितंबर को देश के हर जिले में यात्रा निकालेगी कांग्रेस

राहुल गांधी ने पिछले साल 7 सितंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी. इसकी एनिवर्सरी के मौके पर कांग्रेस जिला स्तर पर यात्राएं आयोजित करेगी. यात्रा कितनी लंबी होगी, इसकी रूपरेखा और अन्य ब्यौरों पर काम किया जा रहा है.

Advertisement
X
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को 7 सितंबर को एक साल पूरा हो जाएगा (फाइल फोटो)
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को 7 सितंबर को एक साल पूरा हो जाएगा (फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को एक साल पूरा होने वाला है. इस मौके पर पार्टी ने देश के हर जिले में भारत जोड़ो यात्रा निकालने का ऐलान किया है. बता दें कि राहुल गांधी ने पिछले साल 7 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी. जिसमें राहुल गांधी, पार्टी के कई नेताओं के साथ 4,000 किलोमीटर से अधिक लंबी यात्रा की थी. 

सूत्रों ने कहा कि पिछले साल 7 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी. इसकी एनिवर्सरी के मौके पर कांग्रेस जिला स्तर पर यात्राएं आयोजित करेगी. उन्होंने कहा कि यात्रा कितनी लंबी होगी, इसकी रूपरेखा और अन्य ब्यौरों पर काम किया जा रहा है. राहुल गांधी ने 
कन्याकुमारी से यात्रा की शुरुआत की थी और इसी साल 30 जनवरी को श्रीनगर में 145 दिन बाद समाप्त हुई थी. 

राहुल गांधी ने कहा था कि मैंने यह यात्रा अपने लिए या कांग्रेस के लिए नहीं, बल्कि देश के लोगों के लिए की है. हमारा उद्देश्य उस विचारधारा के खिलाफ खड़ा होना है, जो इस देश की नींव को नष्ट करना चाहती है. 

यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने 12 सार्वजनिक बैठकें, 100 से अधिक नुक्कड़ बैठकें और 13 प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था. कई विशेषज्ञों ने कहा था कि कांग्रेस के लिए इस यात्रा का एक बड़ा परिणाम राहुल गांधी की छवि में परिवर्तन आया है. 

Advertisement

इस यात्रा के तहत 4,000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के दौरान राहुल गांधी अपने समर्थकों के साथ-साथ विरोधियों का भी ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहे थे. इस मार्च में कमल हासन, पूजा भट्ट, रिया सेन, स्वरा भास्कर, रश्मि देसाई, आकांक्षा पुरी और अमोल पालेकर जैसी फिल्म और टीवी हस्तियों सहित समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी देखी गई थी. 

इसके  साथ ही पूर्व सेना प्रमुख जनरल (रिटायर्ड) दीपक कपूर, पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल (रिटायर्ड) एल रामदास, पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन और पूर्व वित्त सचिव अरविंद जैसे प्रसिद्ध लोगों सहित मशहूर हस्तियों, लेखकों, सैन्य दिग्गज भी शामिल हुए थे.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, पीडीपी की महबूबा मुफ्ती, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत और एनसीपी की सुप्रिया सुले जैसे विपक्षी नेता भी मार्च के दौरान विभिन्न समय पर गांधी के साथ चले थे.

 

Advertisement
Advertisement