scorecardresearch
 

ओडिशा का पट्टापुर थाना बना 'दूसरा सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन', अमित शाह ने दिया पुरस्कार

इस अवसर पर मौजूद ओडिशा के डीजीपी योगेश बहादुर खुरानिया ने कहा कि यह राज्य पुलिस के लिए बहुत गर्व और सम्मान का क्षण है. जनवरी में तेलंगाना के राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन को देश का 'सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन' चुना गया था. देश भर के पुलिस स्टेशनों की रैंकिंग गृह मंत्रालय द्वारा की जाने वाली एक वार्षिक प्रक्रिया है.

Advertisement
X
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को ओडिशा के गंजम जिले में पट्टापुर पुलिस स्टेशन को 'दूसरा सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन' का पुरस्कार दिया. प्रभारी निरीक्षक सब्यसाची मल्ला ने यहां अखिल भारतीय डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन में शाह से 'प्रशंसा प्रमाण पत्र' के साथ पुरस्कार प्राप्त किया.

पीटीआई के मुताबिक इस अवसर पर मौजूद ओडिशा के डीजीपी योगेश बहादुर खुरानिया ने कहा कि यह राज्य पुलिस के लिए बहुत गर्व और सम्मान का क्षण है. जनवरी में तेलंगाना के राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन को देश का 'सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन' चुना गया था. देश भर के पुलिस स्टेशनों की रैंकिंग गृह मंत्रालय द्वारा की जाने वाली एक वार्षिक प्रक्रिया है.

अधिकारियों ने कहा कि यह अपराध दर, जांच, मामलों का निपटान, बंद करना, बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक सेवाओं की डिलीवरी सहित विभिन्न मापदंडों पर आधारित है.

जानकारी के मुताबिक यहां दो सदस्यीय टीम ने थाने की बारीकी से मुआयना करते हुए आमजनों तक पहुंचकर थाने की पुलिस के व्यवहार, थाने की व्यवस्था, पब्लिक के साथ संबंध समेत कई जानकारी हासिल की थी. तीन दिवसीय डीजीपी सम्मेलन ओडिसा के भुवनेश्वर में कंवेंशन सेंटर लोक सेवा भवन में आज 29 नवंबर को शुरू हो चुका है. इसमें देश के उत्कृष्ट तीन थानों को ट्राफी समेत प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement