देश भर में वित्तीय धोखाधड़ी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. आम लोगों के सामने साइबर अपराध एक बड़ा खतरा बना हुआ है. साइबर अपराधी लोगों को झांसे में लेकर उनके अकाउंट खाली कर रहे हैं. ओडिशा में एक हालिया घटना में सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक जवान क्रेडिट कार्ड घोटाले का शिकार हो गया.
उसके साथ 4.75 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. जवान के साथ यह वारदात जनवरी में हुई थी. मगर, बीएसएफ जवान की प्रारंभिक ऑनलाइन शिकायत के बाद शुक्रवार को भुवनेश्वर के साइबर पुलिस स्टेशन में औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज की गई.
बैंक प्रतिनिधि होने का दिया झांसा
पीड़ित आलम खान के अनुसार, उसे एक व्यक्ति ने फोन किया. कॉलर ने अपनी पहचान बैंक के प्रतिनिधि के रूप में करते हुए पूछा कि वह अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग क्यों नहीं कर रहा है. सावधानी से जवाब देते हुए खान ने पिछले छह महीनों से उपयोग न होने का हवाला देते हुए कॉलर से कहा कि वह क्रेडिट कार्ड को बंद कर दे.
ओटीपी भेजने के नाम पर पूछी डिटेल्स
बातचीत के दौरान कॉलर ने वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजने के लिए खान का नाम, क्रेडिट कार्ड का नंबर और अन्य विवरण सहित व्यक्तिगत जानकारी मांगी. इसके बाद खान को इस साल जनवरी में अलग-अलग तारीखों में अपने क्रेडिट कार्ड से कई अनाधिकृत लेन-देन देखे.
साइबर थाने में दर्ज कराई शिकायत
तब उन्हें एहसास हुआ कि वह ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हो गए हैं. न्याय पाने के लिए बीएसएफ जवान ने धोखाधड़ी की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई. फिर साइबर थाने में जाकर ऑफलाइन शिकायत दर्ज कराई. अभी तक न तो आरोपी की गिरफ्तारी हुई है और न ही क्रेडिट कार्ड से ठगी गई रकम वापस मिली है.