scorecardresearch
 

'अल-कायदा नहीं, यह पूरी तरह से PAK और ISI की करतूत थी', IC-814 हाइजैकिंग पर बोले पूर्व राजनयिक

इस घटना के समय गोपालस्वामी पार्थसारथी पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त थे. उन्होंने बताया कि हाइजैक हुए प्लेन के लाहौर आने पर, वह वहां जाने के लिए तैयार थे. उन्हें इस्लामाबाद से लाहौर तक जिस प्लेन में जाना था, पाकिस्तानी अधिकारियों ने उसे जानबूझकर लेट कराया.

Advertisement
X
इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 को 1999 में काठमांडू से आतंकवादियों ने हाइजैक कर लिया था. (Photo: Reuters)
इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 को 1999 में काठमांडू से आतंकवादियों ने हाइजैक कर लिया था. (Photo: Reuters)

अनुभव सिन्हा की वेब सीरीज 'IC-814: द कंधार हाइजैक' पिछले हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. इस वेब सीरीज ने साल 1999 में पांच आतंकवादियों द्वारा इंडियन एयरलाइंस के विमान IC-814 को हाइजैक करने की घटना को फिर से स्पॉटलाइट में ला दिया है. इस हाइजैकिंग में शामिल संगठनों, विशेषकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI (इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस) की संलिप्तता को लेकर बहस होती रही है. इस घटना के समय गोपालस्वामी पार्थसारथी पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त थे. उन्होंने आजतक से विशेष बातचीत में पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) की भागीदारी और इस्लामाबाद की प्रतिक्रिया के बारे में जानकारी दी. 

गोपालस्वामी पार्थसारथी ने कहा कि IC-814 की हाइजैकिंग में पूरी तरह से पाकिस्तानी भागीदारी थी. उन्होंने कहा, 'इस हाइजैकिंग में शामिल आतंकवादी पाकिस्तानी थे, रिहा किये गये आतंकवादी पाकिस्तानी थे. अल-कायदा की संलिप्तता का कोई सवाल ही नहीं है. मामले की सच्चाई यह है कि अल-कायदा का पाकिस्तान के साथ इस हद तक कोई अच्छा रिश्ता नहीं था कि वे उनके लिए विमान अपहरण को अंजाम दें.' आईएसआई को कथित तौर पर क्लीन-चिट देने और हाइजैकर्स को अफगानिस्तान और आतंकी संगठन अल-कायदा से जोड़ने के लिए नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज की आलोचना हो रही है. 

यह भी पढ़ें: IC-814 और मुंबई अटैक में शामिल आतंकियों की कॉमन मजहबी बातें, जिसे हमारा सिनेमा नहीं दिखाता

पाकिस्तान सरकार ने हर तरह के खेल-खेले

पार्थसारथी ने दावा किया कि हो सकता है कि कुछ लोग अफगानिस्तान से काम कर रहे हों, उन्होंने आगे कहा कि तालिबान तब आईएसआई का ही एक्सटेंशन था. उसके इशारे पर काम कर रहा था. भारतीय प्लेन की हाइजैकिंग पर पाकिस्तान सरकार की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर, जी पार्थसारथी ने इसे एक शब्द में कहा- दोहरा चरित्र. उन्होंने कहा, 'हमसे कहते कि हम सभी उचित कदम उठाएंगे, और फिर उस पर अमल नहीं करते थे. अपहरण के कुछ दिनों बाद, मैं अपने अधिकारी को कंधार भेजना चाहता था, लेकिन पाकिस्तान सरकार ने हर तरह के खेल-खेले.' 

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या हाइजैक IC-814 प्लेन में खेली गई थी अंत्याक्षरी? सर्वाइवर महिला ने खोले कई राज

IC-814 हाइजैकिंग में PAK की स्पष्ट भूमिका

इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट, जो काठमांडू से दिल्ली जा रही थी, अफगानिस्तान के कंधार में लैंड करने से पहले, अमृतसर, लाहौर और दुबई में रुकी थी. पार्थसारथी ने कहा, 'हाइजैक हुए प्लेन के लाहौर आने पर, मैं वहां जाने के लिए तैयार था. मुझे इस्लामाबाद से लाहौर तक जिस प्लेन में जाना था, उन्होंने (पाकिस्तानी अधिकारियों ने) उसे जानबूझकर लेट कराया. मुझे एक हेलिकॉप्टर दिया गया और जब मैं लाहौर के आधे रास्ते में था, तो उन्होंने मुझे बताया कि IC-814 वहां से आगे के लिए उड़ान भर चुका है.' पूर्व भारतीय राजनयिक इस हाइजैकिंग में पाकिस्तान की स्पष्ट भूमिका को लेकर आश्वस्त थे.

यह भी पढ़ें: हाईजैक IC814 के डरावने मोमेंट और हाईजैकर्स के कोड नेम... सर्वाइवर पूजा कटारिया ने खोले कई राज

ISI ने हाइजैकर्स की हर स्तर पर मदद की थी

उन्होंने कहा, 'इस घटना में आईएसआई बहुत करीब से जुड़ा था. उन्होंने प्लेन हाइजैकिंग के दौरान आतंकियों का हर स्तर पर सहयोग किया था. यह पूछे जाने पर कि क्या भारत सरकार द्वारा इस क्राइसिस से निपटने में कोई चूक और गलतियां हुईं? गोपालस्वामी पार्थसारथी ने कहा, 'यह कहना मुश्किल है कि गलती हुई थी, क्योंकि हाइजैकर्स हथियारों से लैस थे और विमान के अंदर सैकड़ों भारतीय यात्री थे. उस समय सैन्य तौर पर कुछ प्रयास करना गैर-जिम्मेदाराना होता. हम अपने ही लोगों के साथ जोखिम में डालने को तैयार नहीं थे.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement