scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

महाराष्ट्र की एक दवा कंपनी घोड़ों की एंटीबॉडी की मदद से कोरोना की दवा बनाने का काम कर रही है. इस दवा का अभी पहले फेज का ट्रायल चल रहा है और शुरुआती नतीजों में दवा ने अच्छे नतीजे दिए हैं.

Advertisement
X
इस साल के आखिरी तक आ सकती है कोरोना की दवा. (फाइल फोटो-PTI)
इस साल के आखिरी तक आ सकती है कोरोना की दवा. (फाइल फोटो-PTI)

महाराष्ट्र की एक दवा कंपनी घोड़ों की एंटीबॉडी की मदद से कोरोना की दवा बनाने का काम कर रही है. इस दवा का अभी पहले फेज का ट्रायल चल रहा है और शुरुआती नतीजों में दवा ने अच्छे नतीजे दिए हैं. वहीं, बुधवार को लोकसभा में बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने भी जातिगत जनगणना की मांग कर दी. वहीं, भारत के ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. 

1. घोड़ों की एंटीबॉडी से कोरोना की दवा बना रही है ये भारतीय कंपनी, जानें बाजार में कब तक आएगी?

महाराष्ट्र की iSera Biological कोरोना की एक ऐसी दवा पर काम कर रही है जिसके इस्तेमाल से 72 से 90 घंटे में ही RTPCR की रिपोर्ट निगेटिव आ सकती है. खास बात ये है कि इस दवा को घोड़ों की एंटीबॉडी से तैयार किया जा रहा है. घोड़ों को कोरोना का एंटीजन दिया जा रहा है, ताकि उनमें एंटीबॉडी तैयार हो सके. बाद में इसी एंटीबॉडी को प्योर करके मरीज को दिया जाएगा. इस दवा का अभी पहले फेज का ट्रायल चल रहा है.

2. लोकसभा में BJP सांसद ने ही किया जातिगत जनगणना का समर्थन, घिर गई पार्टी!

बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने जातिगत जनगणना की मांग की है. उन्होंने कहा कि 1931 में जब जातिगत जनगणना हुई थी, तब देश में 52 फीसदी ओबीसी थे. लेकिन अब किसी को कोई नंबर की जानकारी ही नहीं है, ऐसे में अगर जातिगत जनगणना होती है तो ओबीसी समुदाय को सरकारों की योजनाओं का लाभ मिलेगा. 

Advertisement

3. UP: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की डिग्री असली या नकली? कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की कथित फर्जी डिग्री मामले में आज प्रयागराज की एसीजेएम-17 कोर्ट शाम करीब चार बजे के आसपास फैसला सुनाएगी. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर आरोप कि उन्होंने फर्जी डिग्री लगाकर 5 अलग-अलग चुनाव लड़े. साथ ही उनपर आरोप है कि फर्जी डिग्री के आधार पर ही उन्होंने पेट्रोल पंप भी हासिल किया. 

4. मेघालय: जिस अस्पताल में 96 साल पहले जन्मे थे ATM के आविष्कारक, वहां लगा पहला एटीएम

मेघालय के जिस अस्पताल में 1925 में एटीएम के आविष्कारक जॉन एड्रियन शेफर्ड बैरन का जन्म हुआ था, वहां अब जाकर पहली ATM मशीन लगी है.  ये एटीएम डॉ. एच. गॉर्डन रॉबर्ट्स हॉस्पिटल में लगाया गया है. शेफर्ड बैरन का जन्म शिलॉन्ग के इसी अस्पताल में 23 जून 1925 को हुआ था. भारत में जन्मे ब्रिटिश मूल के शेफर्ड बैरन ने 1965 में एटीएम मशीन बनाने का आइडिया आया था.

5. ओलंपिक में भारत ने रचा इतिहास तो पाकिस्तान में इमरान खान पर क्यों फूटा लोगों का गुस्सा?

टोक्यो ओलंपिक में भारत ने अपना अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लोग अपने प्रधानमंत्री इमरान खान से सवाल कर रहे हैं कि वो खुद ही खिलाड़ी रह चुके हैं, लेकिन इस बार पाकिस्तान की झोली खाली कैसे रह गई. ओलंपिक में इस बार पाकिस्तान का कुल 22 सदस्यों का दल गया था, लेकिन इसमें सिर्फ 10 ही खिलाड़ी थे. बाकि 12 अधिकारी लोग थे. इतना छोटा दल भेजे जाने के कारण भी लोगों का गुस्सा फूट रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement