उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में दिन दहाड़े एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. वहीं पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को अनुभवहीन बताया है. ममता बनर्जी ने देश को बीजेपी मुक्त करने के लिए लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है. पुडुचेरी में 15 साल के बाद स्थानीय निकाय चुनाव होंगे. वहीं एक रिसर्च में सामने आया है कि मुस्लिम महिलाएं पहले की तुलना में बहुत कम बच्चे पैदा कर रही हैं.
1. यूपी: मिर्जापुर में दिन दहाड़े दुकानदार की गोली मारकर हत्या, भीड़ ने बदमाश को पीट-पीट कर मार डाला
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में दिन दहाड़े एक दुकानदार को गोली मारने का बड़ा मामला सामने आया है. यह पूरा मामला मड़िहान थाना क्षेत्र के ददरा इलाके में स्थित बाजार का है. जहां दिन दहाड़े दबंग अपराधी डंकु उर्फ ऋषभ पांडेय ने दुकानदार सत्यम पटेल पर तमंचे से गोली मार दी. गोली मारने के बाद ऋषभ पांडेय पास के मकान में छिप गया. जिसके बाद दुकानदार की हत्या से उत्तेजित भीड़ ने अपराधी को भी पकड़ा और सड़क पर ही पीट-पीट कर मार डाला.
2. कैप्टन के बागी तेवर- राहुल और प्रियंका अनुभवहीन, सिद्धू के खिलाफ उतारूंगा मजबूत उम्मीदवार
पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह के बगावती सुर एक बार फिर तेज हो गए हैं. अमरिंदर सिंह ने साफ कहा है कि अगर कांग्रेस सिद्धू को सीएम का चेहरा बनाती है तो उनके खिलाफ अमरिंदर बड़ा उम्मीदवार खड़ा करेंगे. अमरिंदर ने नई सरकार में सिद्धू को सुप्रीम सीएम बनाने का आरोप भी लगाया. इतना ही नहीं पहली बार अमरिंदर राहुल और प्रियंका गांधी को लेकर भी खुलकर बोले. अमरिंदर ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को अनुभवहीन बताया. वहीं उनके सलाहकारों पर उन्हें गुमराह करने का आरोप लगाया.
3. पश्चिम बंगाल को CPM मुक्त कराने के लिए 30 साल लड़ी, अब देश को बीजेपी मुक्त कराने के लिए होगी लड़ाई: ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीएम योगी पर निशाना साधा है. उन्होंने कोरोना काल के दौरान सीएम के कामकाज को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना की वजह से कई लोगों की जानें गई. लेकिन उनके परिवार तक को इस बारे में सूचना नहीं दी गई. पश्चिम बंगाल के मालदा में भी कई मृत शरीर पाए गए, जिसका हमने पूरे रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार करवाया. काश कि यूपी सरकार उन परिवारवालों को मृतकों के अंतिम संस्कार की इजाजत देते.
4. पुडुचेरी में 15 साल बाद होंगे स्थानीय निकाय के चुनाव, तीन चरणों में वोटिंग, 31 अक्टूबर को नतीजे
पुडुचेरी में स्थानीय निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. यहां तीन चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का चुनाव 21 अक्टूबर, दूसरे का 25 अक्टूबर और तीसरे का 28 अक्टूबर को होगा. यहां 15 साल बाद स्थानीय निकायों के चुनाव हो रहे हैं. आखिरी बार यहां 2006 में चुनाव हुए थे. उसके बाद कई कारणों के चलते यहां स्थानीय निकायों के चुनाव नहीं हो सके थे.
5. भारत में मुस्लिम महिलाएं पहले से बहुत कम पैदा कर रहीं बच्चे: रिसर्च
भारत के सभी धर्मों की महिलाओं में प्रजनन दर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. प्यू रिसर्च सेंटर की नई स्टडी के अनुसार, भारत में महिलाओं की प्रजनन दर में पिछले 25 सालों में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला है और इनमें भारत के सभी प्रमुख धर्मों की महिलाएं शामिल हैं. इस रिसर्च सेंटर की नई स्टडी के अनुसार, 1951 के बाद से देश की धार्मिक संरचना में मामूली बदलाव ही देखने को मिला है. भारत की 1.2 अरब की जनसंख्या में 94 प्रतिशत लोग हिंदू और मुस्लिम समुदाय से आते हैं. इसके अलावा बाकी 6 प्रतिशत लोग ईसाई, सिख, बौद्ध और जैन धर्म के हैं.