scorecardresearch
 

NewsWrap: पढ़ें मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें

सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरि ने लिखा है कि हरिद्वार से सूचना मिली कि आनंद गिरि मोबाइल से किसी छोटी महिला या लड़की के साथ गलत काम करते हुए फोटो वायरल कर देगा. वहीं, कोल ट्रांसपोर्ट स्कैम केस में दिल्ली हाईकोर्ट ने अभिषेक बनर्जी को झटका दिया है.

Advertisement
X
महंत नरेंद्र गिरि (फाइल फोटो)
महंत नरेंद्र गिरि (फाइल फोटो)

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का सुसाइड नोट सामने आया है. इस सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरि ने लिखा है कि हरिद्वार से सूचना मिली कि आनंद गिरि मोबाइल से किसी छोटी महिला या लड़की के साथ गलत काम करते हुए फोटो वायरल कर देगा. वहीं, कोल ट्रांसपोर्ट स्कैम केस में दिल्ली हाईकोर्ट ने अभिषेक बनर्जी को झटका दिया है. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पंजाब को बल्लेबाजी का न्योता दिया है.

1- 'लड़की संग फोटो वायरल कर बदनाम करेगा आनंद गिरि' सामने आया महंत नरेंद्र गिरि का सुसाइड नोट

सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरि ने लिखा है कि मैं महंत नरेंद्र गिरि आज आनंद गिरि के कारण बहुत विचलित हो गया. आज हरिद्वार से सूचना मिली कि एक दो दिन में आनंदगिरी मोबाइल के माध्यम से किसी छोटी महिला या लड़की के साथ गलत काम करते हुए फोटो वायरल कर देगा. मैं महंत नरेंद्र गिरि बदनामी के डर से कहां-कहां सफाई देता रहूंगा. मैं जिस सम्मान से जी रहा हूं, तो बदनामी में कैसे जी पाऊंगा. इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं.

2- कोल ट्रांसपोर्ट स्कैम केसः दिल्ली हाईकोर्ट से अभिषेक बनर्जी को झटका, ED के समन पर रोक से इनकार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी को दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने कोल ट्रांसपोर्ट स्कैम मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से जारी समन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. दिल्ली हाईकोर्ट में अब इस मामले में अगली सुनवाई 27 सितंबर को होगी.

Advertisement

3- एस. जयशंकर ने आकर हमें धमकाया था: नेपाल के पूर्व पीएम ओली

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ओली ने दावा किया है कि साल 2015 में भारत के तत्कालीन विदेश सचिव और वर्तमान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नेपाल के नए संविधान में भारत की मांग के अनुरूप संशोधनों को लेकर दबाव बनाया था. ओली ने कहा है कि एस. जयशंकर ने नेपाल के शीर्ष नेताओं को धमकी दी थी कि वे मौजूदा प्रारूप में संविधान को लागू ना करें. केपी शर्मा ने कहा है कि हमें ये भी चेतावनी दी गई थी कि अगर नेपाल के संविधान को भारत के सुझावों के खिलाफ बनाया गया तो इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा.

4- न्यूजीलैंड की सेना से ज्यादा हमने खिलाड़ियों के लिए फौज लगा दी थी: पाकिस्तान

शेख रशीद ने सुरक्षा के मुद्दे को लेकर कहा कि रूस में यूनिवर्सिटी में कुछ स्टूडेंट्स मरे, अमेरिका में कुछ दिनों पहले हमले में लोग मारे गए, खुद न्यूजीलैंड में इतने लोग मर चुके हैं. हमने तो न्यूजीलैंड के लिए अपनी इतनी फौज लगा दी थी कि न्यूजीलैंड की आर्मी या न्यूजीलैंड की सारी सिक्योरिटी फोर्स को भी मिला लिया जाए तो भी उनकी संख्या इतनी नहीं होगी जितनी हमने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की सुरक्षा में अपनी आर्मी लगा दी थी. न्यूजीलैंड को अगर किसी तरह का अंदेशा था तो उन्हें प्रैक्टिस मैच के दौरान ही बता देना चाहिए था.

Advertisement

5- पंजाब ने राजस्थान के खिलाफ जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का आज 32वां मैच है. ये मुकाबला दुबई में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच है. पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. राजस्थान अंक तालिका में छठे और पंजाब सातवें स्थान पर है. दोनों टीमों के 6 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर राजस्थान पंजाब से ऊपर है.

 

Advertisement
Advertisement