scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें, गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

संसद का मॉनसून सत्र समाप्त हो गया. पेगासस और कृषि कानूनों को लेकर यह सत्र विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया. वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस के कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट लॉक हो गए. उधर, किन्नौर हादसे में अब तक 13 लोगों के शव मिले हैं. जबकि 14 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है....पढ़ें गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
X
newswrap
newswrap

संसद का मॉनसून सत्र समाप्त हो गया. पेगासस और कृषि कानूनों को लेकर यह सत्र विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया. वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस के कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट लॉक हो गए. उधर, किन्नौर हादसे में अब तक 13 लोगों के शव मिले हैं. जबकि 14 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है....पढ़ें गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें-

विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ा मॉनसून सत्र, राज्यसभा में 28 तो लोकसभा में 22% हुआ कामकाज

संसद का मॉनसून सत्र समाप्त हो गया है. लोकसभा और राज्यसभा, संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. मॉनसून सत्र के दौरान राज्यसभा में महज 28 फीसदी कामकाज हुआ है. सत्र के दौरान कुल 19 विधेयक राज्यसभा से पास किए गए हैं. ज्यादा वक्त संसद की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे की वजह से स्थगित रही.

राहुल गांधी के बाद अब अजय माकन-सुरजेवाला समेत कांग्रेस के कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट लॉक

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बाद अब कांग्रेस (Congress) के कई अन्य दिग्गज नेताओं का ट्विटर (Twitter) अकाउंट लॉक हो गया है. पार्टी का आरोप है कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय माकन, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, लोकसभा में पार्टी के व्हिप मणिकम टैगोर, असम कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के ट्विटर अकाउंट लॉक हो गए हैं

Advertisement

EOS-3 सैटेलाइट लॉन्च: इसरो के मिशन को आखिरी मिनट में लगा झटका, क्रायोजेनिक इंजन ने बिगाड़ा खेल

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन - इसरो (ISRO) 12 अगस्त की सुबह पौने छह बजे नया इतिहास रचने से चूक गया. अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट (EOS-3) को GSLV-F10 रॉकेट ने उड़ान तो भरी लेकिन मिशन समय से 10 सेकेंड पहले ही खराब हो गया. मिशन कंट्रोल सेंटर को रॉकेट के तीसरे स्टेज में लगे क्रायोजेनिक इंजन से 18.29 मिनट पर सिग्नल और आंकड़ें मिलने बंद हो गए थे. इसके बाद मिशन कंट्रोल सेंटर में वैज्ञानिकों के चेहरों पर तनाव की लकीरें दिखने लगीं. थोड़ी देर तक वैज्ञानिक आंकड़ों के मिलने और अधिक जानकारी का इंतजार करते रहे. फिर मिशन डायरेक्टर ने जाकर सेंटर में बैठे इसरो चीफ डॉ. के. सिवन को सारी जानकारी दी. इसके बाद इसरो प्रमुख ने कहा कि क्रायोजेनिक इंजन में तकनीकी खामी पता चली है. जिसकी वजह से यह मिशन पूरी तरह से सफल नहीं हो पाया.

किन्नौर हादसा: अब तक 13 शव बरामद, 14 घायल

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर में बीते दिन लैंडस्लाइड (Kinnaur Landslide) होने के कारण बड़ा हादसा हुआ. यहां पहाड़ से मलबा गिरने के कारण बस और कारें उसकी चपेट में आ गईं. इस भीषण हादसे में गुरुवार सुबह तक 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. अभी भी कई लोगों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

21 KG के चांदी के झूले पर झूलेंगे रामलला, अयोध्या में एंट्री के लिए RT-PCR अनिवार्य

राम जन्मभूमि परिसर में भी रामलला को 21 किलो चांदी के झूले में झूला झुलाया जाएगा. यह खास झूला बुधवार को रामलला को सौंप दिया गया. रामलला श्रावण मास में शुरू होने वाले झूलन महोत्सव का आनंद लेंगे. ऐसा पहली बार हो रहा है कि रामलला के लिए चांदी का विशेष झूला बनवाया गया है. कोरोना के चलते झूला महोत्सव को काफी सीमित रखा गया है. इसके अलावा अयोध्या आने वाले सभी यात्रियों को अपने साथ आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना जरूरी है. यह 72 घंटे पहले तक की होनी चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement