तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता हासिल करते ही जेल में बंद 2300 खूंखार आतंकियों को रिहा कर दिया है. इसमें टीटीपी के डिप्टी चीफ फकीर मोहम्मद का नाम भी शामिल है. वहीं जम्मू और कश्मीर के कुलगाम में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की आतंकियों ने हत्या कर दी है. तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान से जुड़े एक शख्स ने लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति को ध्वस्त कर दिया है. पढ़ें मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें.
1. तालिबान ने अफगानिस्तान की जेलों में बंद 2300 खूंखार आतंकियों को किया रिहा
तालिबान ने अफगानिस्तान में सत्ता में आते ही बड़ा फैसला लिया है. उसने अफगानिस्तान में बंद 2300 खूंखार आतंकियों को रिहा कर दिया है. इसमें टीटीपी के डिप्टी चीफ फकीर मोहम्मद को भी जेल से बाहर कर दिया गया है. रिहा किए गए आतंकी तहरीक ए तालिबान, अल कायदा और आईएसआईएस के हैं. ये सब अफगानिस्तान की अलग-अलग जेलों में बंद थे. कुछ कैदी पिछले हफ्ते काबुल पर कब्जे के बाद ही रिहा कर दिए गए थे.
2. J-K: घाटी में फिर आतंकियों की कायराना करतूत, बीजेपी नेता की गोली मारकर की हत्या
जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता की आतंकियों ने हत्या कर दी है. बीजेपी नेता का नाम जावेद अहमद डार है. जावेद कुलगाम के होमशालीबाग इलाके में बीजेपी के निर्वाचन इंचार्ज थे. बीते कुछ दिनों से लगातार बीजेपी नेताओं को आतंकी निशाना बना रहे हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी घटना पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने आतंकी घटना की निंदा की है और मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
3. लाहौर में तोड़ी गई महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति, पाक मंत्री बोले- अनपढ़ों का झुंड देश की छवि के लिए खतरनाक
पाकिस्तान में भारत के गौरवशाली अतीत से जुड़े प्रतीकों से जारी नफरतों का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है. तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान से जुड़े एक शख्स ने लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति को ध्वस्त कर दिया है. सोशल मीडिया पर मूर्ति तोड़ने की वारदात वायरल हो गई है. वीडियो में पाकिस्तानी कट्टरपंथी शख्स महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति ध्वस्त करते नजर आ रहा है. पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने घटना पर नाराजगी जाहिर की है.
4. राहुल की इंग्लैंड टीम को चेतावनी- एक को निशाना बनाओगे तो हम 11 तुम्हारे पीछे पड़ जाएंगे
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट में जोरदार टक्कर देखने को मिली. मैच के दौरान कई ऐसे मौके आए जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से उलझते दिखे. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खासतौर से इंग्लिश टीम के निशाने पर थे. तीसरे दिन जहां जेम्स एंडरसन ने उन्हें कुछ कहा तो पांचवें दिन जोस बटलर और मार्क वुड ने बुमराह को स्लेज करने की कोशिश की. ये घटना बुमराह और मोहम्मद शमी के बीच 9वें विकेट की साझेदारी के दौरान हुई. दोनों ने इंग्लिश गेंदबाजों को खूब परेशान किया और 89 रनों की नाबाद साझेदारी की. इंग्लैंड के गेंदबाज 9वां विकेट लेने के लिए तरसते रह गए.
5. केरलः ISIS के समर्थन में मैसेज करने वाली 2 महिलाएं गिरफ्तार, दिल्ली लाएगी NIA टीम
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज मंगलवार को केरल के कन्नूर जिले में आतंकी संगठन संबंध रखने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. इन महिलाओं पर आईएसआईएस के समर्थन में सोशल मीडिया के जरिए संदेश फैलाने का आरोप है. माना जा रहा है कि गिरफ्तार की गईं दोनों महिलाएं कथित तौर पर एक ऐसे समूह का हिस्सा थीं, जो नए सदस्यों को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रचार किया करती थीं.