scorecardresearch
 

NewsWrap: पढ़ें शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों के साथ ही आतंकवाद और अन्य मुद्दों पर भी बात की है.

Advertisement
X
अमेरिकी उपराष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी
अमेरिकी उपराष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों के साथ ही आतंकवाद और अन्य मुद्दों पर भी बात की है. कमला हैरिस ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को लताड़ा. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने राहुल गांधी के साथ लंबी बैठक कर कैबिनेट गठन पर चर्चा की. बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज 10 जिलों में मतदान हो रहा है.

1- ‘PAK में एक्टिव आतंकी संगठन, एक्शन जरूरी’, PM मोदी-कमला हैरिस की मीटिंग से कड़ा संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे की शुरुआत हो चुकी है और गुरुवार देर रात (भारतीय समयानुसार) पीएम मोदी की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात हुई. दोनों नेताओं ने इस दौरान भारत-अमेरिका के रिश्तों पर चर्चा की, वहीं दुनिया के अलग-अलग मुद्दों पर भी बात हुई. इनमें अफगानिस्तान (Afghanistan) का मसला भी शामिल रहा, जबकि कमला हैरिस ने आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान (Pakistan) को लताड़ा.

2- राहुल-प्रियंका संग पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का मंथन, कैबिनेट विस्तार लगभग तय

पंजाब में मुख्यमंत्री को बदलने के बाद अब कांग्रेस पार्टी में कैबिनेट विस्तार को लेकर मंथन चल रहा है. पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने इसी को लेकर गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की है और अब माना जा रहा है कि लंबी चर्चा के बाद कैबिनेट विस्तार पर मुहर लग गई है. जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी के आवास पर पंजाब कैबिनेट विस्तार (Punjab Cabinet Expansion) को लेकर देर रात तक बैठक चली.

Advertisement

3- बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी, आज 10 जिलों में मतदान

बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग आज शुक्रवार को कराई जा रही है. इसमें 10 जिलों के 12 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं. फिलहाल वोटिंग जारी है. मुंगेर के तारापुर प्रखंड में 10 पंचायतों के लिए आज मतदान हो रहा है. बता दें कि वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई थी और शाम 5 बजे तक चलेगी. इसमें 908 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद होगा. यहां मतदान के लिए 110 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं. शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए 750 पुलिस अधिकारी, जवानों को तैनात किया गया है.

4- जारी हुए आज के पेट्रोल-डीजल के रेट, जानिए आपके शहर में कितना महंगा हुआ तेल

पेट्रोल की कीमतें लगातार 19 दिन से स्थिर बनी हुई है. वहीं डीजल के दाम में देशभर में 20 से 22 पैसे की बढ़ोत्तरी कर दी गई हैं. देश के सबसे बड़े ईंधन खुदरा विक्रेता इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, आज यानी 24 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.19 रुपये और डीजल की कीमत 20 पैसे बढ़कर 88.82 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई है. आज से पहले पेट्रोल-डीजल के रेट में 18 दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ था.

Advertisement

5- IPL: KKR की मुंबई पर एकतरफा जीत, अय्यर-त्रिपाठी की तूफानी पारी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)- के 14वें सीजन का 34वां मुकाबला अबु धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया. कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर (53) और राहुल त्रिपाठी (नाबाद 74) की शानदार पारियों के दम पर मुंबई को 7 विकेट से हरा दिया. मुंबई के लिए तीनों विकेट जसप्रीत बुमराह ने झटके. इस जीत के साथ कोलकाता के 8 अंक हो गए हैं. अंक तालिका में वह चौथे स्थान पर पहुंच गई है. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थे.

 

Advertisement
Advertisement