देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं. ऐसे में परीक्षाएं आयोजित करवाना आसान नहीं है. नीट पीजी परीक्षा 2021 18 अप्रैल को होनी थी. तो वहीं कोरोना के बढ़ते मामले के बीच चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि बंगाल में शेष बचे चुनावों को आपस में क्लब नहीं किया जाएगा. बंगाल में अभी 4 चरणों के चुनाव बाकी हैं. पढ़ें, गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
1. NEET PG 2021 Postpone: कोरोना के चलते नीट पीजी एग्जाम स्थगित, 18 अप्रैल को होना था
सीबीएसई व कई राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित होने के बाद केंद्र सरकार ने नीट पीजी परीक्षा 2021 भी स्थगित कर दी है. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं. ऐसे में परीक्षाएं आयोजित करवाना आसान नहीं है. नीट पीजी परीक्षा 2021 (NEET PG 2021) 18 अप्रैल को होनी थी.
2. कोरोना संकट के बीच चुनाव आयोग का ऐलान, छोटा नहीं होगा बंगाल चुनाव
कोरोना के बढ़ते मामले के बीच चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि बंगाल में शेष बचे चुनावों को आपस में क्लब नहीं किया जाएगा. बंगाल में अभी 4 चरणों के चुनाव बाकी हैं.
3. TMC का आरोप- आंबेडकर जयंती पर बाबुल सुप्रियो ने गलत तस्वीर लगाई, EC से की शिकायत
टीएमसी ने बाबुल सुप्रियो के ट्वीट को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है कि उन्होंने आंबेडकर जयंती पर जो ट्वीट किया था, उसमें इस्तेमाल की गई प्रस्तावना की तस्वीर में समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष शब्द नहीं था. टीएमसी ने इसे संविधान का अपमान बताया.
4. ममता बनर्जी के बाद अब दिलीप घोष पर EC का प्रतिबंध, 24 घंटे नहीं कर सकेंगे प्रचार
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर चुनाव प्रचार के लिए प्रतिबंधित किए जाने के बाद चुनाव आयोग ने अब भारतीय जनता पार्टी के बंगाल इकाई के प्रमुख दिलीप घोष पर चुनाव प्रचार के लिए 24 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया है.
5. दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान, किसे चाहिए होगा E-Pass और किसे मिलेगी छूट, यहां पढ़िए
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन नई पाबंदियों का ऐलान किया. वीकेंड लॉकडाउन का यह फैसला तब हुआ है जब दिल्ली में पिछले दिन ही 17 हजार से भी ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए थे.